Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप : गत चैम्पियन भारत नौवीं बार फाइनल में, श्रीलंका से रविवार को खिताबी भिड़ंत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

दाम्बुला, 26 जुलाई। गत चैम्पियन भारत ने शुक्रवार को यहां गेंदबाजों के मारक प्रदर्शन की मदद से पहले सेमीफाइनल को एकतरफा बनाकर रख दिया और 54 गेंदों के शेष रहते बांग्लादेश को 10 विकेट से धराशायी करते हुए नौवीं बार महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली। भारत की अब अपने आठवें खिताब के लिए रविवार, 28 जुलाई को गत उपजेता व मेजबान श्रीलंका से भिड़ंत होगी, जिसने दिन के दूसरे सेमीफाइनल में रोमांचक संघर्ष के पश्चात एक गेंद के शेष रहते पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी।

रेणुका व राधा के सामने बांग्लादेशी टीम 80 रनों पर सिमटी

रणगिरि दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम पेसर रेणुका सिंह (3-10) व वामहस्त स्पिनर राधा यादव (3-14) के सामने आठ विकेट पर 80 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में सात बार के विजेता भारत ने 11 ओवरों में बिना क्षति 83 रन बना लिए।

स्मृति की 25वीं फिफ्टी, शेफाली संग अटूट साझेदारी से तय की जीत

कमजोर लक्ष्य के सामने भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना (नाबाद 55 रन, 39 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व शेफाली वर्मा (नाबाद 26 रन, 28 गेंद, दो चौके) ने तेज शुरुआत की और 67 गेंदों पर ही दल की आसान जीत सुनिश्चित कर दी। मंधाना ने 11वें ओवर में नाहिदा अख्तर की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार चौके जड़ते हुए अपनी 25वीं फिफ्टी पूरी की और जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रेणुका, राधा, पूजा वस्त्राकर (1-25) व दीप्ति शर्मा (1-14) के सामने सिर्फ बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना (32 रन, 51 गेंद, दो चौके) ही तनिक दम दिखा सकीं। उनके अलावा सातवें क्रम पर उतरीं शोर्ना अख्तर (नाबाद 19 रन, 18 गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सकीं।

5 मैचों में तीसरी बार 10 विकेट के अंतर से हुआ फैसला

दिलचस्प यह है कि प्रतियोगिता के दौरान पिछले पांच मैचों में तीसरी बार हार-जीत का फैसला 10 विकेट के अंतर से हुआ। प्रतियोगिता के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। इसका साथ ही भारत ने भी प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार 10 विकेट से जीत दर्ज की।

श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया

इसी मैदान पर दूधिया रोशनी में खेले गए दिन के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पाकिस्तान ने चार विकेट पर 140 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका 195 ओवरों में सात विकेट पर 141 रन बनाकर जीत हासिल की। फाइनल की बात करें तो यह लगातार दूसरा अवसर होगा, जब भारत व श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। दो वर्ष पूर्व सिलहट में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया था।

Exit mobile version