Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : गत चैम्पियन इंग्लैंड की दुर्गति जारी, श्रीलंका के हाथों आठ विकेट से परास्त

Social Share

बेंगलुरु, 26 अक्टूबर। गत चैम्पियन इंग्लैंड की आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में दुर्गति जारी है। इस क्रम में गुरुवार को यहां श्रीलंका के हाथों उसे 146 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की शर्मनाक पराजय का स्वाद चखना पड़ा।

59 ओवरों में ही हो गया मुकाबले का फैसला

दिलचस्प यह रहा कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आए दर्शकों के सामने 59 ओवरों में ही मैच का फैसला हो गया। इसके साथ ही इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी हैं।

लाहिरु एंड कम्पनी के सामने अंग्रेज 156 रनों पर सीमित

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम लाहिरु कुमार (3-35) की अगुआई में श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 33.2 ओवरों में 156 रनों पर ही सीमित हो गई। जवाबी काररवाई में श्रीलंका ने 25.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए।

श्रीलंका पांचवें स्थान पर उछला, चौथी हार के बाद इंग्लैंड नौवें पायदान पर फिसला

विश्व कप के मौजूदा संस्करण में पांचवां दौर पूरा होने के बाद श्रीलंका पांच मैचों में दूसरी जीत के बाद चार अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं इंग्लैंड, जिसे बांग्लादेश के खिलाफ इकलोती जीत नसीब हुई है, चौथी पराजय के बाद नौवें स्थान पर जा खिसका है। श्रीलंका की अगली मुलाकात अफगानिस्तान से पुणे में 30 अक्टूबर को होगी जबकि इंग्लैंड अब लखनऊ में 29 अक्टूबर को मेजबान भारत का सामना करेगा।

 

पथुम व सदीरा के बीच मैच जिताऊ शतकीय भागीदारी

सामान्य स्कोर के सामने श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड विली (2-30) ने 23 रनों के भीतर ही ओपनर कुसाल परेरा (4) व कप्तान कुसाल मेंडिस (11) को लौटा दिया था। लेकिन यह अंग्रेजों की अंतिम सफलता बनकर रह गई क्योंकि सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (नाबाद 77 रन, 83 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व सदीरा समरविक्रमा (नाबाद 65 रन, 54 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने न सिर्फ जिम्मेदाराना अर्धशतक लगाए वरन 122 गेंदों पर अटूट 137 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी भी कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व इंग्लिश बल्लेबाजी की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पूरी पारी के दौरान अर्धशतक की कौन कहे, एक भी अर्धशतकीय भागीदारी तक नहीं आई। जॉनी बेयर्स्टो (30 रन, 31 गेंद, तीन चौके) व डेविड मलान (28 रन, 25 गेंद, छह चौके) के बीच बेशक 39 गेंदों पर सबसे बड़ी 45 रनों की साझेदारी देखने को मिली। लेकिन एंजेलो मैथ्यूज (2-14) ने मलान ने सातवें ओवर में विकेट के पीछे मेंडिस के हाथों मलान को कैच करा यह भागीदारी तोड़ी तो फिर लाइन ही लग गई।

बेन स्टोक्स (43) इंग्लिश टीम के सर्वोच्च स्कोरर

दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद सिर्फ तीन अन्य बल्लेबाज दहाई में पहुंचे जबकि बेन स्टोक्स (43 रन, 73 गेंद, छह चौके) टीम के सर्वोच्च स्कोर रहे। वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लाहिरु के तीसरे शिकार बने। लाहिरु व एंजेलो के अलावा कासुन रजिथा ने भी दो विकेट लिए।

शुक्रवार का मैच : दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान (चेन्नै, अपराह्न दो बजे)।

Exit mobile version