Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : गत चैंपियन सीएसके का सफर भी खत्म, मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से दी शिकस्त

Social Share

मुंबई, 12 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो फिसड्डी टीमों की मुलाकात में आशंकाओं के अनुरूप गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की निराशाजनक विदाई पर भी औपचारिक मुहर लग गई, जिसे कम स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 31 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त खानी पड़ी। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके पांच बार के पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ ही सीएसके से पिछली पराजय का हिसाब भी चुकता कर लिया।

वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को वामहस्त ऑस्ट्रेलियाई पेसर डेनिएल सैम्स (3-16) की अगुआई में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके को 16 ओवरों में 97 रनों पर ही बिखेर दिया। जवाब में रोहित एंड कम्पनी ने लड़खड़ाहट के बावजूद तिलक वर्मा (नाबाद 34 रन, 32 गेंद, चार चौके) की मदद से 14.5 ओवरों में पांच विकेट पर 103 रन बना लिए।

स्कोर कार्ड

आसान लक्ष्य के सामने हालांकि मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पेसर मुकेश चौधरी (3-23) व साथी गेंदबाजों के सामने ओपनरद्वय रोहित शर्मा (18 रन,14 गेंद, चार चौके) व ईशान किशन (6 रन) सहित चार बल्लेबाज 33 के योग पर ही लौट गए थे।

तिलक वर्मा ने नाबाद रहकर मुंबई इंडियंस की जीत पक्की की

लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद) ने एक छोर जाम करते हुए न सिर्फ बिखराव रोका वरन दल की अर्थहीन जीत भी सुनिश्चित कर दी। इस क्रम में तिलक ने ऋतिक शोकीन (18 रन, 23 गेंद, दो चौके) के साथ 48 रनों की साझेदारी से दल को जीत के करीब ला खड़ा किया। फिर टिम डेविड (नाबाद 16 रन, सात गेंद, दो छक्के) के सहयोग से टीम को मंजिल दिलाई। पारी के मात्र दो छक्कों पर अपना नाम लिखाने वाले डेविड का विजयी छक्का 15वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर आया।

नाबाद 36 रनों के साथ धोनी सीएसके के सर्वोच्च स्कोरर

इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेनिएल सैम्स ने पहले ही ओवर में डेवोन कॉन्वे व मोईन अली को आउट कर ऐसी शुरुआत बिगाड़ी कि सीएसके अंत तक उबर नहीं सका। आठवें ओवर में 39 रनों के भीतर छह बल्लेबाज खोने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 36 रन, 33 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के एकल प्रयास से टीम किसी तरह 100 के करीब पहुंच सकी। इस क्रम में धोनी व ड्वेन ब्रावो (12 रन, 15 गेंद, एक छक्का) के बीच 39 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। सैम्स के अलावा रिले मेरेडिथ व कुमार कार्तिकेय ने भी दो-दो विकेट लिए।

जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस अंतिम पायदान पर

मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में तीसरी जीत के बाद छह अंक हो गए हैं। इसके बावजूद वह 10वें व अंतिम स्थान पर है। वहीं सीएसके के 12 मैचों में आठवीं पराजय के बाद आठ अंक हैं और वह नौवें स्थान पर है। धोनी की टीम अंतिम दो मैचों में जीत के बावजूद अधिकतम 12 अंकों तक जा सकती है जबकि अंक तालिका की मौजूदा तीसरे व चौथे स्थान की टीमों – राजस्थान रॉयल्स व आरसीबी के खाते में बराबर 14-14 अंक हैं।

आरसीबी व पंजाब किंग्स की दूसरी मुलाकात

इस बीच शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की दूसरी मुलाकात होनी है। आरसीबी 12 मैचों में 14 अंक लेकर जहां चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब किंग्स 11 मैचों में 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। दोनों टीमों की पहली भिड़ंत में आरसीबी को हरा चुका पंजाब यदि परास्त हुई तो उसकी विदाई भी सुनिश्चित हो जाएगी।

Exit mobile version