मुंबई, 12 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो फिसड्डी टीमों की मुलाकात में आशंकाओं के अनुरूप गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की निराशाजनक विदाई पर भी औपचारिक मुहर लग गई, जिसे कम स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 31 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त खानी पड़ी। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके पांच बार के पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ ही सीएसके से पिछली पराजय का हिसाब भी चुकता कर लिया।
#MumbaiIndians register their third win of the season!
The Rohit Sharma -led unit beat #CSK by 5 wickets to bag two more points. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/c5Cs6DHILi #TATAIPL #CSKvMI pic.twitter.com/gqV7iL5f4I
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2022
वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को वामहस्त ऑस्ट्रेलियाई पेसर डेनिएल सैम्स (3-16) की अगुआई में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके को 16 ओवरों में 97 रनों पर ही बिखेर दिया। जवाब में रोहित एंड कम्पनी ने लड़खड़ाहट के बावजूद तिलक वर्मा (नाबाद 34 रन, 32 गेंद, चार चौके) की मदद से 14.5 ओवरों में पांच विकेट पर 103 रन बना लिए।
आसान लक्ष्य के सामने हालांकि मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पेसर मुकेश चौधरी (3-23) व साथी गेंदबाजों के सामने ओपनरद्वय रोहित शर्मा (18 रन,14 गेंद, चार चौके) व ईशान किशन (6 रन) सहित चार बल्लेबाज 33 के योग पर ही लौट गए थे।
First win at the Wankhede this season for @mipaltan. Tilak Verma and Hrithik Shokeen kept their calm during the middle which helped MI get back in the game. Bumrah and Sam's bowling was class apart. Good one boys! 🧢👍🏻#MIvsCSK #PPpedia pic.twitter.com/MJc8e2rmET
— parthiv patel (@parthiv9) May 12, 2022
तिलक वर्मा ने नाबाद रहकर मुंबई इंडियंस की जीत पक्की की
नाबाद 36 रनों के साथ धोनी सीएसके के सर्वोच्च स्कोरर
जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस अंतिम पायदान पर
मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में तीसरी जीत के बाद छह अंक हो गए हैं। इसके बावजूद वह 10वें व अंतिम स्थान पर है। वहीं सीएसके के 12 मैचों में आठवीं पराजय के बाद आठ अंक हैं और वह नौवें स्थान पर है। धोनी की टीम अंतिम दो मैचों में जीत के बावजूद अधिकतम 12 अंकों तक जा सकती है जबकि अंक तालिका की मौजूदा तीसरे व चौथे स्थान की टीमों – राजस्थान रॉयल्स व आरसीबी के खाते में बराबर 14-14 अंक हैं।
आरसीबी व पंजाब किंग्स की दूसरी मुलाकात
इस बीच शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की दूसरी मुलाकात होनी है। आरसीबी 12 मैचों में 14 अंक लेकर जहां चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब किंग्स 11 मैचों में 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। दोनों टीमों की पहली भिड़ंत में आरसीबी को हरा चुका पंजाब यदि परास्त हुई तो उसकी विदाई भी सुनिश्चित हो जाएगी।