Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी जीत के साथ बढ़ाई दिल्ली कैपिटल्स की चिंता

Social Share

मुंबई, 8 मई। खुद बाहर होने की कगार पर खड़े गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ियों ने रविवार को यहां बल्ले के बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 55वें मैच में 91 रनों की बड़ी जीत से दिल्ली कैपिटल्स की चिंता बढ़ा दी।

डॉ. डीवाई स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाले सीएसके ने ओपनर डेवन कॉन्वे (87 रन, 49 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) की अगुआई में शीर्ष क्रम की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 206 रनों का दुरुह स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मोईन अली (3-13) व साथी गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को 17.4 ओवरों में महज 117 रनों पर बिखेर कर रख दिया।

जीत के बावजूद सीएसके की उम्मीदें क्षीण, दिल्ली कैपिटल्स की छठी हार

हालांकि चालू सत्र के बीच रवींद्र जडेजा से कप्तानी संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी के सीएसके (आठ अंक) की 11 मैचों में चौथी जीत के बावजूद उम्मीदें अत्यंत क्षीण हैं। उसे प्लेऑफ दौड़ में बने रहने के लिए न सिर्फ अपने बचे तीनों मैचों बड़े अंतरों से जीतना होगा बल्कि शीर्ष चार में शामिल टीमों की पराजय की कामना भी करनी होगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में छठी हार के बाद 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बना हुआ है। उसे प्लेऑफ में प्रवेश के लिए अपने बचे तीनों मैच जीतने ही होंगे।

कॉन्वे व ऋतुराज के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी

सच पूछें तो सीएसके को जीत का आधार प्रदान करने के हकदार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कॉन्वे ही रहे, जिनकी दो बहुमूल्य साझेदारियों से इतना बड़ा स्कोर देखने को मिला। कॉन्वे ने साथी ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (41 रन, 33 गेंद, एक छ्क्का, चार चौके) के साथ 66 गेंदों पर ही 110 रन जोड़कर दल को ठोस शुरुआत दी। उसके बाद शिवम दुबे (32 रन, 19 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ 33 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी से उन्होंने स्कोर 169 तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज पांच गेंदों के भीतर लौट गए। लेकिन अंतिम क्षणों में कप्तान धोनी ने मोर्चा संभाला और सिर्फ आठ गेंदों पर नाबाद 21 रन (दो छक्के, एक चौका) ठोकते हुए दल को 200 के पार पहुंचा दिया। दिल्ली के लिए एनरिक नोर्किया (3-42) और खलील अहमद (2-28) ने आपस में पांच विकेट बांटे।

दुसाध्य लक्ष्य के सामने दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि ओपनर डेविड वार्नर (19 रन, 12 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व अस्वस्थता के चलते अस्पताल में भर्ती पृथ्वी शॉक की जगह उतरे श्रीकर भरत (आठ रन, पांच गेंद, दो चौके) पांचवें ओवर में 36 रनों के भीतर लौट गए। मिचेल मार्श (25 रन, 20 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व कप्तान ऋषभ पंत (21 रन, 11 गेंद, चार चौके) ने 19 गेंदों पर तेज 36 रन जोड़ते हुए टीम को उबारने की कोशिश की।

दिल्ली कैपिटल्स के अंतिम आठ विकेट 45 रनों के भीतर गिरे

लेकिन मोईन ने लगातार ओवरों में इन दोनों को चलता कर दिल्ली कैपिटल्स को इस कदर दबाव में झोंक दिया कि फिर सिर्फ शार्दुल ठाकुर (24 रन, 19 गेंद, एक छ्कका, दो चौके) ही दहाई का मुंह देख सके। टीम के अंतिम आठ बल्लेबाज 45 रनों के भीतर गिर गए। मोईन के अलावा मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह और ड्वेन ब्रावो ने आपस में छह विकेट बांटे।

मुंबई इंडियंस और केकेआर की होगी मुलाकात

इस बीच सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस व दो बार के पूर्व विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की मुलाकात होगी। मुंबई इंडियंस की टीम (10 मैचों में चार अंक) पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि केकेआर (11 मैचों में आठ अंक) के बाहर होने की औपचारिकता होनी है। इन दोनों की पहली मुलाकात केकेआर के नाम रही है।

Exit mobile version