Site icon hindi.revoi.in

हॉकी विश्व कप : गत चैंपियन बेल्जियम की धाकड़ शुरुआत, कोरिया पर ठोके 5 गोल

Social Share

भुवनेश्वर, 14 जनवरी। मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन बेल्जियम ने यहां 15वें एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप में अपने अभियान की धाकड़ शुरुआत की और पूल बी के पहले मैच में कोरिया को 5-0 से धोकर रख दिया।

कोरिया ने आधे समय तक ओलंपिक विजेताओं को गोलरहित रोक रखा था

कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर मौजूद कोरिया ने हालांकि पहले हाफ तक विश्व नंबर दो बेल्जियम को कड़ी टक्कर दी और एक भी गोल नहीं होने दिया। लेकिन अगले दो क्वार्टर में बेल्जियम में क्रमशः दो व तीन गोल कर एकतरफा जीत सुनिश्चित की।

अंक तालिका में टीमों की ताजा स्थिति

हेंड्रिक्स एलेक्जेंडर (30वां मिनट) व वैन ऑबेल फ्लोरेंट (49वां मिनट) में जहां पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया वहीं कोसिंस टैंगुइ (42वां मिनट), डोकिएर सेबेस्टिएन (51वां मिनट) व डे स्लोवेर आर्थर (57वां मिनट) ने जमीनी गोल कर यूरोपीय टीम को बड़ी जीत दिला दी।

जर्मनी ने जापान को 3-0 से शिकस्त दी

वहीं विश्व रैंकिंग में चौथे क्रम पर काबिज जर्मनी ने कलिंगा स्टेडियम में ही खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मैच में विश्व नंबर 16 जापान को 3-0 से परास्त किया। जापानी टीम ने आधे समय तक जर्मनों को गोलरहित रोक रखा था।

गत उपजेता नीदरलैंड्स व न्यूजीलैंड को भी पूर्ण अंक

उधर राउरकेला के बिरसामुंडा हॉकी स्टेडियम में गत उपजेता नीदरलैंड्स ने मलेशिया को 4-0 से हराकर पूरे तीन अंक अर्जित किए। पूल सी के इस मैच में विश्व नंबर तीन डच टीम ने दूसरे व चौथे क्वार्टर में दो-दो गोल किए। इसके पूर्व इसी मैदान पर खेले गए पूल सी के ही मैच में न्यूजीलैंड ने प्रथम प्रवेशी चिली को 3-1 से हराया।

प्रथम प्रवेशी चिली ने भी विश्व कप में किया पहला गोल

इस मैच में आधे समय तक 3-0 से आगे निकल चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए हिहा सैम ने 11वें व 18वें मिनट में दो गोल किए जबकि चिली भी विश्व कप में अपना पहला गोल दागने में सफल रहा। यह श्रेय कोंटार्डो इग्नेसियो ने 49वें मिनट में जमीनी गोल से पाया।

रविवार के मैच : भारत बनाम इंग्लैंड और स्पेन बनाम वेल्स (पूल बी, राउरकेला)।

Exit mobile version