Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : मौजूदा चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया सुपर 12 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों पिटा

Social Share

सिडनी, 22 अक्टूबर। मौजूदा चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती सुपर 12 मैच में ही जबर्दस्त आघात सहना पड़ा, जब न्यूजीलैंड ने 89 रनों की बड़ी जीत से तस्मान सागर पार के अपने कट्टरतम प्रतिद्वंद्वियों से पिछले वर्ष फाइनल में मिली शिकस्त का हिसाब बराबर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 11 वर्षों में पहली बार पटखनी दी

न्यूजीलैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए ग्रुप 1 के इस मैच में ओपनर डेवोन कॉनवे के तूफानी पारी (नाबाद 92 रन, 58 गेंद, दो छक्के, सात चौके) की मदद से तीन विकेट पर 200 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में टिम साउदी (3-6) और उनके साथी गेंदबाजों की मारक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवरों में 111 रनों पर ही सीमित हो गई। न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 15 मैचों बाद और 11 वर्षों में यह पहली जीत है। उसने अंतिम बार दिसम्बर, 2011 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में शिकस्त दी थी।

तूफानी पचासा जड़कर कीवियों की जीत के हीरो बने डेवोन कॉनवे

देखा जाए तो कीवी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही मुकाबले पर ऐसा वर्चस्व स्थापित किया कि मेजबान खिलाड़ी अंत तक नहीं उबर सके। विकेटकीपर बल्लेबाज कॉनवे के साथ पारी शुरू करने वाले 23 वर्षीय फिन एलेन (42 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) ने सिर्फ 25 गेंदों पर 56 रन जोड़ दिए। अनुभवी मार्टिन गप्टिल की जगह टीम में शामिल एलेन ने शुरुआती ओवरों में ही मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के खिलाफ हवाई प्रहारों से एक बार फिर साबित किया कि उन्हें इस प्रारूप का भविष्य का सितारा क्यों कहा जा रहा है।

स्कोर कार्ड

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कॉनवे ने फिन के लौटने के बाद कप्तान केन विलियम्सन (23 रन, 23 गेंद, एक छक्का, एक चौका) 69 रन जोड़कर दल को 13 ओवरों में 125 रनों तक पहुंचाया। अपनी पारी के दौरान ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेविड मलान के बाद सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कॉनवे ने जेम्स नीशाम (नाबाद 26 रन, 13 गेंद, दो छक्के) के साथ भी चौथे विकेट के लिए अंतिम 24 गेंदों पर अटूट 48 रन जोड़कर दल को 200 तक पहुंचा दिया। हालांकि अंतिम क्षणों में नीशाम के पास स्ट्राइक ज्यादा रहने से डेवोन अपना पहले शतक से तनिक दूर रह गए।

साउदी, सैंटनर व बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया को उखाड़ा

जवाबी कारवाई में साउदी, मिचेल सैंटनर (3-31) और ट्रेंट बोल्ट (2-24) के सामने कंगारू बल्लेबाज कभी भी मुखर नहीं हो सके। 11वें ओवर में 68 रनों पर पांच बल्लेबाजों को खो चुकी मेजबान टीम के लिए सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल (28 रन, 20 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व पैट कमिंस (21 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही 20 रनों के ऊपर पहुंच सके।

सैम करन (5) के सम्मुख अफगानिस्तान 112 पर सीमित

उधर पर्थ स्टेडियम में ग्रुप 1 के ही दूसरे मैच में अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 19.4 ओवरों में 112 रनों तक ही पहुंच सकी। 24 वर्षीय अंग्रेज हरनफनमौला सैम करन ने सिर्फ 10 रन देकर पांच विकेट उखाड़े जबकि बेन स्टोक्स व मार्म वुड ने आपस में चार विकेट बांटे। अफगानी टीम की ओर से सिर्फ इब्राहिम जदरान (32) व उस्मान गनी (30) ही तनिक दम दिखा सके।

Exit mobile version