नई दिल्ली, 17 जनवरी। BWF विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज और गत चैम्पियन दक्षिण कोरियाई एन से यंग यहां जारी 9.50 लाख डॉलर ईनामी इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में उपाधि रक्षा की देहरी पर पहुंच गई हैं। वहीं इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी पुरुष एकल फाइनल में पहुंच गए।
यंग को विश्व नंबर दो वांग देंगी खिताबी चुनौती
मौजूदा सत्र में 11 खिताब जीत चुकीं शीर्ष वरीयता प्राप्त यंग ने इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम के कोर्ट नंबर एक पर शनिवार को खेले गए महिला एकल सेमीफाइनल में थाईलैंड की पूर्व विश्व चैम्पियन रेचानोक इंतानोन को 21-11, 21-7 से हराया। उनका सामना अब दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी चीन की वांग झी यी से होगा, जिन्होंने टोक्यो ओलम्पिक चैम्पियन चेन यू फेइ को 21-15, 23-21 से हराया।
Quality touch. 💎
Follow live action: https://t.co/TjoFnU4PnB@HSBC_Sport
#BWFWorldTour #IndiaOpen2026 pic.twitter.com/SEKcCXHkeS— BWF (@bwfmedia) January 17, 2026
क्रिस्टी ने पूर्व विश्व विजेता लोह कीन यू को शिकस्त दी
उधर पुरुष एकल सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त क्रिस्टी ने सिंगापुर के पूर्व विश्व चैम्पियन लो कीन यू को 21-18, 22-20 से मात दी। अब उनका सामना विश्व नंबर 12 चीन ताइपे के लिन चुन-यी से होगा।
Jonatan Christie 🇮🇩 and Loh Kean Yew 🇸🇬 contend for a spot in the finals.#BWFWorldTour #IndiaOpen2026 pic.twitter.com/xJXMzydlnq
— BWF (@bwfmedia) January 17, 2026
फाइनल में विश्व नंबर 12 लिन चुन-यी से होगी मुलाकात
एक दिन पहले लक्ष्य सेन को तीन गेमों के संघर्ष में हराने के साथ टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती खत्म करने वाले लिन चुन-यी ने दूसरे सेमीफाइनल में 2025 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता कनाडा के विक्टर लाई को 21-9, 6-21, 22-20 से शिकस्त दी।
महिला युगल में जापान की युकी फुकुशिमा और मायु मत्सुमोतो ने दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया की पीयरली तान और तिन्नाह मुरलीधरन को 21-16, 21-13 से हराया। वहीं चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त लियू शेंग शू व तान निंग ने छठी वरीयता प्राप्त कोरिया की बाएक हा ना व ली सो ही को 21-12, 17-21, 21-14 से परास्त किया।
हालांकि लियू शेंग व तान निंग और बाएक व ली सो ही का मुकाबला कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, जब चिड़िया के घोसले से कुछ कोर्ट पर गिरा। अधिकारियों ने मुआयना करने के बाद जगह को साफ कराया। यह मुकाबला जीता। पहली बार इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हो रहे इंडिया ओपन के दौरान वायु गुणवत्ता के स्तर, भीषण ठंड और स्वच्छता संबंधी शिकायतें लगातार मिलती रही है। अगस्त में यहीं विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप होनी है।

