Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट, 24 घंटे में 3.50 लाख से ज्यादा स्वस्थ

Social Share

नई दिल्ली, 10 मई। कोरोना महामारी की मार झेल रहे भारत को थोड़ी राहत मिली, जब चार दिनों तक चार लाख से ज्यादा रहने के बाद देशभर में नए संक्रमितों की संख्या में लगभग 40 हजार की गिरावट देखने को मिली और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के अंदर कुल 3,66,161 केस दर्ज किए गए।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की संख्या में भी पिछले दो दिनों की अपेक्षा कमी देखने को मिली और कुल 3,754 लोगों की मौत हुई। आठ व नौ मई को चार हजार से ज्यादा मौतें हुई थीं। इसके विपरीत एक दिन में 3,53,818 लोग स्वस्थ हुए। इस प्रकार 24 घंटे के भीतर सिर्फ 8,589 एक्टिव केस बढ़े।

फिलहाल देशभर में संप्रति कुल संक्रमितों की संख्या जहां 2.26 करोड़ से ज्यादा 2,26,62,575 तक जा पहुंची है वहीं मृतकों का आंकड़ा 2.46 लाख से ज्यादा 2,46,116 हो चुका है। हालांकि अब तक कुल 1.86 करोड़ से ज्यादा 1,86,71,222 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

देशभर में इस समय कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37.45 लाख से ज्यादा 37,45,237 है, जो कुल संक्रमितों की 16.53 फीसदी है। रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ 82.39 फीसदी पर है जबकि मृत्यु दर यथावत 1.09 फीसदी बनी हुई है।

देश में वैक्सिनेसन का आंकड़ा 17 करोड़ के पारइस बीच देशभर में कोरोनारोधी वैक्सिनेशन का आंकड़ा 17 करोड़ के पार जा पहुंचा है। रविवार को 6,89,652 लोगों के टीकाकरण के साथ ही अब तक 17,01,76,603 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

Exit mobile version