मुंबई, 29 दिसम्बर। वर्षांत की छुट्टियों में कमजोर कारोबार होने, तेल एवं गैस और आईटी शेयरों में बिकवाली और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स जहां 346 अंक लुढ़कने के साथ 85,000 के स्तर के नीचे फिसल गया वहीं एनएसई निफ्टी एक बार फिर 26,000 के स्तर के नीचे आ गया।
सेंसेक्स 84,695.54 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज करते हुए 345.91 अंक यानी 0.41 प्रतिशत टूटकर 84,695.54 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 403.59 अंक गिरकर 84,637.86 अंक तक आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में आठ के शेयर बढ़त पर रहे जबकि 22 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 100.20 अंकों की कमजोरी से 25,942.10 पर रुका
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी तीसरे दिन भी नुकसान में रहा और 100.20 अंक यानी 0.38 प्रतिशत फिसलकर 25,942.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 37 में कमजोरी दिखी। व्यापक बाजार में छोटी कम्पनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.58 प्रतिशत नुकसान में रहा जबकि मझोली कम्पनियों के मिडकैप सूचकांक में 0.45 प्रतिशत की गिरावट रही।
अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सर्वाधिक 2.22 प्रतिशत की गिरावट
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सर्वाधिक 2.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा एचसीएल टेक में 1.86 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 1.85 प्रतिशत, ट्रेंट में 1.36 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 1.26 प्रतिशत और भारती एयरटेल में 1.14 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके विपरीत, टाटा स्टील के शेयरों में सर्वाधिक 1.83 प्रतिशत की तेजी रही। एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और इटर्नल के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई।
एफआईआई ने 317.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 317.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,772.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.70 प्रतिशत चढ़कर 61.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

