मुंबई, 21 जनवरी। ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कब्जे की कोशिशों से उसकी यूरोपीय देशों के साथ जारी टकराव के बीच बढ़ते वैश्विक तनाव, कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के चलते घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए।
भारी उतार-चढ़ाव के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और वित्तीय, बैंकिंग एवं उपभोग से जुड़े शेयरों में बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव बनाए रखा। हालांकि चुनिंदा शेयरों में खरीदारी आने से दिन के निचले स्तर से बाजार काफी हद तक संभला, लेकिन बीएसई सेंसेक्स जहां 271 अंक टूट कर 82,000 के नीचे चला आया वहीं निफ्टी और 75 अंक कमजोर हुआ।
सेंसेक्स 270.84 अंक टूटकर 81,909.63 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बाद 270.84 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 81,909.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,056.02 अंक टूटकर 81,124.45 तक आ गया था। कुल 1282.60 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच सूचकांक ने 226.58 अंकों की बढ़त से 82,407.05 पर दिन का हाई भी बनाया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 14 के शेयर मजबूत हुए जबकि 16 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 25,157.50 अंक पर बंद
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 75 अंक यानी 0.30 प्रतिशत फिसलकर 25,157.50 अंक पर बंद हुआ। 381.15 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच सूचकांक ने 24,919.80 का दिन का निचला स्तर और 25,300.95 का उच्च स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर चढ़े और 32 में कमजोरी रही। व्यापक बाजार में मझोली कम्पनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.01 प्रतिशत टूट गया जबकि छोटी कंपनियों का स्मालकैप सूचकांक 0.80 प्रतिशत नुकसान में रहा।
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद खंड में सर्वाधिक 1.28 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि पीएसयू बैंक में 1.07 प्रतिशत, वित्तीय सेवा खंड में 1.02 प्रतिशत और बैंकिंग खंड में 0.94 प्रतिशत गिरावट रही।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सर्वाधिक 1.96 फीसदी गिरे
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सर्वाधिक 1.96 फीसदी गिरे। उसके अलावा ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति सुजुकी के स्टॉक भी प्रमुख नुकसान में रहे। दूसरी ओर, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंटरग्लोब एविएशन (यानी इंडिगो) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूती दर्ज की गई।
एफआईआई ने 2,938.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,938.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,665.69 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।
डॉलर के मुकाबले रुपया 76 पैसे टूटा
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76 पैसे टूटकर 91.73 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत गिरकर 64.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

