Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 83 और अंक टूटा, निफ्टी 24800 के नीचे फिसला

Social Share

मुंबई, 19 जून। ईरान-इजराइल में छिड़े संघर्ष के बीच वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का रुख दिखा। इस क्रम में गुरुवार को दिनभर सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद दोनों मानक सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स जहां और 83 अंक टूट गया वहीं एनएसई निफ्टी 19 अंकों की कमजोरी से 24,800 के स्तर से नीचे जा फिसला। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर को यथावत रखने के निर्णय से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

सेंसेक्स 81,361.87 अंक पर बंद

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 82.79 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,361.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 81,583.94 का उच्चस्तर व 81,191.04 का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 11 के शेयर लाभ में रहे जबकि 19 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 18.80 अंकों की मामूली गिरावट

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,793.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 29 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 21 में लाभ दर्ज किया गया।

निवेशकों को एक ही सत्र में 4 लाख करोड़ का नुकसान

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.64 प्रतिशत तक गिर गया और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 446.3 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 442.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक ही सेशन में लगभग चार लाख करोड़ रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा।

टाटा कंज्यूमर में सबसे ज्यादा 2.17 प्रतिशत वृद्धि

निफ्टी 50 में शामिल कम्पनियों में टाटा कंज्यूमर का स्टॉक सबसे ज्यादा 2.17 प्रतिशत तक बढ़ गया। इसके बाद आयशर मोटर्स में 1.87 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.77 प्रतिशत, विप्रो में 1.53 प्रतिशत और  अपोलो हॉस्पिटल में 1.1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

अदाणी पोर्ट्स का स्टॉक 2.53 प्रतिशत तक गिरा

वहीं सबसे ज़्यादा नुकसान अदाणी पोर्ट्स को हुआ, जिसका स्टॉक 2.53 प्रतिशत तक गिर गया। इसके बाद बजाज फाइनेंस 2.02 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.57 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.57 प्रतिशत व टेक महिंद्रा 1.57 प्रतिशत तक गिर गया।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। लेकिन निफ्टी ऑटो में 0.52 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई। सबसे ज्यादा नुकसान निफ्टी पीएसयू बैंक को उठाना पड़ा, जो 2.04 प्रतिशत तक गिर गया। इसके बाद निफ्टी मीडिया 1.91 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट 1.82 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 1.60 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.51 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.29 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.29 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

एफआईआई ने 890.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 890.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,091.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत बढ़कर 76.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Exit mobile version