Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा टली, केंद्र सरकार ने तीनों एमसीडी मर्ज करने का प्रस्ताव रखा

Social Share

नई दिल्ली, 9 मार्च। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर बुधवार को बखेड़ा खड़ा हो गया, जब केंद्र सरकार के एक प्रस्ताव के बीच दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव की तारीख उसके एलान के पहले ही कुछ दिनों के लिए टाल दी।

दिल्ली चुनाव आयुक्त बोले – कुछ दिन और लगेंगे, 18 मई से पहले चुनाव कराना है

दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एस.के. श्रीवास्तव ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिनकी कानूनी जांच अभी बाकी है। हम अभी एमसीडी  चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है।’

दिल्ली नगर निगम चुनाव : स्टार प्रचारकों की अधिकतम संख्या 10, रात 8 बजे तक सभा और जुलूस की अनुमति

उन्होंने कहा कि आज एमसीडी चुनावों की तारीखों का एलान नहीं होगा। अपराह्न 4.30 बजे केंद्र सरकार से कुछ निर्देश आए हैं, जिसकी वजह से आज तारीखों का एलान नहीं हो सकता। नगर निकाय चुनाव अगले माह होने वाले थे।

राज्य चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही जारी किए थे कुछ दिशानिर्देश

दरअसल, केंद्र सरकार ने दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग को तीनों एमसीडी को एकीकृत करने के लिए बोला है। एलजी के जरिए राज्य चुनाव आयुक्त के पास प्रस्ताव आया है। फिलहाल एमसीडी चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में मंगलवार को ही राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे।

सीएम केजरीवाल का हमला – भाजपा भाग गई, एमसीडी चुनाव टाल दिया

इस बीच एमसीडी चुनाव की तिथियां अचानक टाले जाने से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला कर दिया। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि भाजपा भाग गई। एमसीडी चुनाव टाल दिया, हार मान ली दिल्ली वाले खूब गुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत जब्त कराएंगे। हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीटें आ रहीं थीं। अब 260 से ज्यादा आएंगी। पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।’

गौरतलब है कि उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों में 104-104 वार्ड हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं। आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित हैं।

Exit mobile version