रोसेयु (डोमिनिका), 13 जुलाई। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने यहां विंडसर पार्क में गुरुवार को नए अध्याय का सृजन कर दिया, जब वह विदेशी धरती पर डेब्यू मैच में बतौर ओपनर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे प्रथम टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद 21 वर्षीय यशस्वी ने 215 गेंदों (10 चौके) पर न सिर्फ अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया वरन कप्तान रोहित शर्मा (103 रन, 221 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के साथ रिकॉर्ड द्विशतकीय साझेदारी भी कर दी।
It's Tea on Day 2 of the first #WIvIND Test!
Debutant @ybj_19 & Captain @ImRo45's tons power #TeamIndia to 245/2. 👌 👌
We will be back for the third & final session of the Day soon!
Scorecard ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd pic.twitter.com/zS6Vbh1MQn
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
यशस्वी और रोहित की दमदार पारियों का यह परिणाम था कि भारत ने चाय के बाद पहले ड्रिंक्स इंटरवल के वक्त 97 ओवरों में दो विकेट पर 275 रन बना लिए थे। उस समय जायसवाल 131 और विराट कोहली 13 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि भारत की कुल बढ़त 125 रनों की हो चुकी थी।
What a sensational debut for @ybj_19! A true marvel to watch as he becomes the youngest Indian to score a century on debut against West Indies. 🇮🇳 An innings filled with sheer talent, determination, and promise for the future. Congratulations to the youngster! @BCCI pic.twitter.com/zRhooU8Dbm
— Jay Shah (@JayShah) July 13, 2023
डेब्यू मैच शतक जमाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज
यशस्वी की बात करें तो डेब्यू मैच में उनसे पहले बतौर ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ भी शतक लगा चुके हैँ। शिखर धवन ने बतौर सलामी बल्लेबाज 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की पारी खेली थी। वहीं पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में 134 रनों की पारी खेली थी। हालांकि बतौर ओपनर इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने घर में शतक लगाया था जबकि यशस्वी जायसवाल विदेशी सरजमीं पर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। वैसे कुल मिलाकर देखें तो यशस्वी 17वें भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में सैकड़ा जड़ा है।
Oh YEShasvi! 👏 👏
A HUNDRED on debut! 💯
What a special knock this has been! 🙌🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd#TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/OkRVwKzxok
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
रोहित व यशस्वी के बीच पहले विकेट पर 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी
जायसवाल ने कप्तान रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की, जो भारत की तरफ से एशिया के बाहर पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की जोड़ी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अगस्त, 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने आठ गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन चाय (2-245) तक सफलता पदार्पण कर रहे ऑलराउंडर एलिक अथानाजे और जोमेल वारिकन को ही मिली।
🚨 Milestone Alert 🚨
2️⃣0️⃣0️⃣ up & going strong 💪 💪@ImRo45 and @ybj_19 now hold the record of the highest opening partnership for India against West Indies in Tests 🔝
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/16Ok0G8ZpV
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
भारत की सलामी जोड़ी ने 22 टेस्ट पारियों में पहली शतकीय भागीदारी की
वेस्टइंडीज के 150 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत बिना क्षति 80 रनों से की। भारतीय बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में कोई गैरजरूरी जोखिम नहीं उठाया। टीम ने इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया, लेकिन रन भी सिर्फ 66 ही बनाए (0-146)। हालांकि इस दौरान दोनों ने शतकीय भागीदारी पूरी की, जो भारत की ओर से 22 टेस्ट पारियों में पहली थी। दूसरे सत्र में हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 29 ओवरों में 99 रन जुटाए (2-245)।
दिन की शुरुआत 40 रनों के निजी स्कोर से करने वाले यशस्वी ने दूसरे सत्र में अथानाजे पर एक रन के साथ पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। रोहित ने भी अथानाजे पर चौके के साथ 220 गेंद पर अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया।
Captain leading from the front! 👏 👏@ImRo45 brings up his 🔟th Test ton 💯
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/ITSD7TsLhB
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
रोहित हालांकि अगली ही गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को कैच देकर पैवेलियन लौट गए। शुभमन गिल भी सिर्फ छह रन बनाने के बाद वारिकन की गेंद को दूसरी स्लिप में अथानाजे के हाथों में खेल गए। चाय के समय यशस्वी 116 और विराट कोहली चार रन बनाकर खेल रहे थे।