Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड में आपदा : बारिश और भूस्खलन से मृतकों की संख्या 52 तक पहुंची, राहत व बचाव कार्य जोरों पर

Social Share

देहरादून, 20 अक्टूबर। उत्तराखंड के कई हिस्सों में कहर बनकर आई बारिश और उसके चलते हुईं भूस्खलन की घटनाओं में बुधवार की शाम तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 तक जा पहुंची थी। हालांकि राज्य में युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ की 17 टीमों के अलावा हेलीकॉप्टर से भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

कुमाऊं मंडल में सबसे ज्यादा 49 मौतें, 5 लोग अब भी लापता

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार बुधवार को कुमाऊं मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से मलबे में दबे छह और शव निकाले गए।  इस डिवीजन में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है  जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं। प्राकृतिक आपदा में 17 लोगों के घायल होने की भी खबर है। नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 28 मौतें हुई हैं।

एनडीआरएफ ने 1,300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

इस बीच राज्य में राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों से 1,300 से अधिक लोगों को बचाया है। एनडीआरएफ ने अपनी बचाव टीमों की संख्‍या 15 से बढ़ाकर 17 कर दी है।

बद्रीनाथ को छोड़कर चारधाम यात्रा फिर शुरू

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर खुद राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। इस बीच बद्रीनाथ को छोड़कर चारधाम यात्रा बुधवार फिर से शुरू कर दी गई है। इस दौरान करीब आठ हजार तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया।

Exit mobile version