Site icon hindi.revoi.in

यूपी : बहराइच सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 6 पहुंची, 6 घायलों की चल रहा इलाज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बहराइच, 6 मई। बहराइच के कैसरगंज रोड पर बीती रात हुए दर्दनाक सड़के हादसे में एक और घायल के दम तोड़ने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर छह तक जा पहुंची है। पांच अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज व एक का लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि कैसरगंज थाने के कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग पर गुरुवार की रात मदनी हॉस्पिटल के निकट डंपर की टक्कर से ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हुई थी व 10 लोग घायल हो गए थे। इस घटना की जानकारी सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हुई।

हादसे में सात गंभीर घायलों को इलाज के लिए कैसरगंज सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज से दो घायलों सत्या व मंगल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। सत्या को उनके परिजनों ने लखनऊ के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था।

वहीं ट्रामा सेंटर में हुजूरपुर थाने के रेवलिया गांव निवासी 55 वर्षीय मंगल पुत्र भगवान दीन का चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने के बाद भी जीवन बचने की संभावना से इनकार कर दिया था। भगवान दीन के परिजन शुक्रवार आधी रात बाद वाहन से उसे लेकर रेवलियां गांव आ रहे थे। रास्ते में ही मंगल की मौत हो गई।

Exit mobile version