Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मृतकों की संख्या 12 हुई, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

Social Share

हरदा/भोपाल, 6 फरवरी। मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को पूर्वाह्न एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने से मरने वालों की संख्या 12 तक जा पहुंची है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पटाखा कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोक जताया है। इसके साथ ही केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की भी घोषणा की गई है।

घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं : राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी शोक संवेदना में कहा, ‘मध्य प्रदेश में एक पटाखा कारखाना में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हैं और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

पीएम मोदी ने जताया दुख, पीएम राहत कोष से मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट कहा गया – पीएम मोदी ने इस हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है। पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि यह घटना राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के साथ आग लगने के बीच लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने की 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा

घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्चस्तरीय बैठक की और कहा कि बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की और घटना का विवरण मांगा है।’ मुख्यमंत्री यादव ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। साथ ही घायल व्यक्तियों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने का निर्देश जारी किया।

Exit mobile version