Site icon hindi.revoi.in

बीकानेर एक्सप्रेस हादसा : मृतकों की संख्या 9 तक पहुंची, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया

Social Share

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 14 जनवरी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में न्यू डोमोहानी स्टेशन के पास गुरुवार की शाम हुई ट्रेन दुर्घटना में शुक्रवार शाम तक मृतकों की संख्या बढ़कर नौ तक जा पहुंची है। जलपाईगुड़ी की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा बसु ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया की हादसे में कुल 80 लोग घायल हैं।

गौरतलब है कि गुवाहाटी जा रही गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार संभाग के न्यू डोमोहानी स्टेशन से गुजरने के बाद लगभग पांच बचे न्यू मैनागुड़ी के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उसके 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

मृतकों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल

अधिकारियों के अनुसार मरने वालों में छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। उत्तर बंगाल में तीन सरकारी अस्पतालों में 36 घायलों का इलाज किया जा रहा है।

रेल मंत्री बोले – प्रारंभिक जांच में लोकोमोटिव के साथ कुछ तकनीकी गड़बड़ी पाई गई

इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अन्‍य अधिकारियों तथा स्‍थानीय प्रशासन के साथ दुर्घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में लोकोमोटिव के साथ कुछ तकनीकी समस्या का पता चला है। उन्होंने कहा, ‘लोकोमोटिव के कुछ हिस्सों में तकनीकी खराबी प्रतीत होती है। हमें इसकी जांच करनी होगी।’

रेल मंत्री ने अस्‍पतालों का भी दौरा किया, जहां घायलों को भर्ती कराया गया है। इस बीच घटना के उच्‍चस्‍तरीय रेल सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे ने दो हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये दोनों नंबर 03612731622 और  03612731623 हैं।

मृतकों के परिजनों को 5 लाख और गंभीर घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

उधर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक बयान में कहा कि पटरी से उतरने के समय ट्रेन में करीब 1,053 यात्री सवार थे। 290 फंसे यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी गुरुवार की रात लगभग 10 बजे दुर्घनास्‍थल से गुवाहाटी के लिए रवाना कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह तक यात्रियों को दुर्घटनास्थल से हटा लिया गया और पटरियों को साफ करने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version