Site icon hindi.revoi.in

अफगानिस्तान में भीषण भूकंप : मृतकों की संख्या 1000 तक पहुंची, 1500 से ज्यादा घायल

Social Share

काबुल/इस्लामाबाद, 22 जून। पूर्वी अफगानिस्तान में मंगलवार को मध्यरात्रि बाद आए भीषण भूकंप से मृतकों की संख्या बढ़कर लगभग एक हजार तक जा पहुंची है जबकि 1,500 से ज्यादा लोग घायल हैं। अफगानिस्तान आपात सेना के अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी है। वहीं पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और वहां भी जान माल का काफी नुकसान हुआ है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीसी) ने कहा कि भूकंप पाकिस्तानी सीमा के पास, खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर था। देश के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को तड़के अफगानिस्तान के पूर्व में 6.0 तीव्रता के भूकंप आया।

आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी सलाहुद्दीन अयूबी ने कहा कि अधिकतर मौतों की पुष्टि पूर्वी अफगान प्रांत पक्तिका में हुई। सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने मरने वालों की संख्या की सूचना दी और कहा कि बचाव दल हेलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं।

समाचार एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल वाहिद रायन ने ट्विटर पर लिखा कि पक्तिका में 90 घर तबाह हो गए हैं और दर्जनों लोग मलबे में दबे हुए हैं। यूरोपीय भूकंपीय एजेंसी, ईएमएससी ने कहा कि भूकंप के झटके 500 किलोमीटर (310 मील) के दायरे में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में 119 मिलियन लोगों द्वारा महसूस किए गए थे।

पाकिस्तान के कई हिस्सों में भी 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकरी दी। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के अनुसार, भूकंप अफगानिस्तान में खोस्त से 44 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 50.8 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

भूकंप देर रात स्थानीय समायानुसार एक बजकर 54 मिनट पर आया। पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर के साथ ही पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। खैबर-पख्तूनख्वा में भूकंप के झटके की वजह से एक घर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने पुलिस के हवाले से कहा कि छत गिरने से स्थानीय फुटबॉल टीम के सदस्य लक्की मारवात की मौत हो गई जो अपने घर में सोए हुए थे। भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए खुले स्थानों की ओर भागने लगे।

पाकिस्तान भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और अकसर यहां भूकंप आता रहता है। एक सप्ताह के भीतर आया यह दूसरा भूकंप है। 17 जून को देश में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। देश में 2005 में एक भीषण भूकंप में 74,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version