Site icon hindi.revoi.in

मध्य और दक्षिणी अमेरिका में भीषण तूफान से मृतकों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा

Social Share

वाशिंगटन, 12 दिसंबर। संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य, पश्चिम और दक्षिणी हिस्से में आए भीषण तूफान से मरने वालों की संख्‍या 100 से अधिक हो गई है। शुक्रवार देर रात और शनिवार की सुबह 200 मील के दायरे में आए भीषण तूफान में कई मकान ढह गए। चारों तरफ मलबा फैल गया।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि तूफान से कुल छह राज्य प्रभावित हुए हैं, जिनमें अर्कांसस,  इलिनोइस,  केंटकी,  मिसूरी,  मिसीसीपी और टेनेसी शामिल हैं। इन छह राज्यों में कम से कम 30 तूफान दर्ज किए गए। अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस पूरे हफ्ते मौसम खराब रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

केंटकी में सर्वाधिक तबाही, 70 से ज्यादा लोगों की गई जान

केंटकी राज्य के गवर्नर एंडी बेशिर ने कहा कि चक्रवातों और खराब मौसम के कारण कम से कम पांच राज्यों में व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचने के बाद राज्य में कम से कम 70 लोगों की मौत होने की आशंका है और मृतकों की संख्या बढ़ रही है।

एंडी बेशिर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंटकी में 200 मील से अधिक के क्षेत्र में चक्रवात आया और 10 या उससे अधिक काउंटी में मृतकों की संख्या 100 के पार जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हमारे राज्य के इतिहास में सबसे विनाशकारी बवंडर है।’

मेफील्ड में मोमबत्ती बनाने की एक फैक्टरी में करीब 110 लोग मौजूद थे

बेशिर ने कहा कि मेफील्ड में मोमबत्ती बनाने की एक फैक्टरी, इलिनोइस में एक अमेजन कार्यालय और अरकंसास में एक नर्सिंग होम भी इस तूफान की चपेट में आ गए। चक्रवात के समय मेफील्ड फैक्टरी में करीब 110 लोग मौजूद थे। राज्य की मुहलेनबर्ग काउंटी में कम से कम 10 लोगों के मरने की आशंका है तथा बाउलिंग ग्रीन शहर में और उसके आसपास भी अज्ञात संख्या में लोगों की मौत होने की आशंका है। मेफील्ड के मुख्य दमकल केंद्र और आपात सेवा केंद्र के चक्रवात की चपेट में आने के कारण बचाव प्रयास जटिल हो गए हैं। शहर में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

राष्ट्रपति बाइडेन बोले – यह अमेरिकी इतिहास के सबसे भीषण चक्रवाती तूफानों में एक

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को अपनी विलमिंग्टन, डेलावेयर की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा कि यह अमेरिकी इतिहास के सबसे भीषण चक्रवाती तूफानों में एक रहा और इससे छह राज्यों में कम से कम 84 लोगों की मौत हो चुकी है।

जो बाइडेन ने कहा कि वह स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अर्कांसस, इलिनोइस, केंटकी, मिसूरी और टेनेसी सहित तूफान के गंभीर प्रभावों का सामना कर रहे राज्यों के गवर्नरों और अल्पसंख्यक नेता मिच मैककॉनेल के साथ भी बात की है।’

केंटकी में आपातकालीन घोषणा की मंजूरी

उन्होंने कहा, ‘ मैंने आपातकालीन घोषणा को भी मंजूरी दे दी है, जिसका अनुरोध कुछ घंटे पहले केंटकी के गवर्नर बेशिर द्वारा किया गया था। अमेरिकी प्रशासन केंटकी के लिए संघीय आपातकालीन सहायता में तेजी लाने जा रहा है, जब इसकी तत्काल आवश्यकता है। और राज्यपालों के लिए भी मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं।’

Exit mobile version