Site icon hindi.revoi.in

मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हुई, मराकेश शहर से लेकर एटलस पर्वत पर स्थित गांवों तक की इमारतें क्षतिग्रस्त

Social Share

रबात, 9 सितम्बर। मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या 800 से ज्यादा हो चुकी है। भूकंप की वजह से ऐतिहासिक मराकेश शहर से लेकर एटलस पर्वत पर स्थित गांवों तक कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी दूरदराज के प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।

मोरक्को की मीडिया ने बताया कि मराकेश शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से शामिल 12वीं सदी की कुतुबिया मस्जिद को नुकसान पहुंचा है, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्षति कितनी हुई है। इसकी 69-मीटर (226-फुट) ऊंची मीनार को ‘मराकेश की छत’ के रूप में जाना जाता है। मराकेश यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है।

सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में दिख रहा है कि लोग देर रात मराकेश शहर की सड़कों पर हैं और इमारतों के अंदर वापस जाने से डर रहे हैं। मोरक्को वासियों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं, जिनमें इमारतें ढहकर मलबे में तब्दील हुई दिख रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है।

मोरक्को के गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कम से कम 820 लोगों की मौत हुई है और इनमें से ज्यादातर मराकेश और भूकंप के केंद्र के पास के पांच प्रांतों से हैं। मंत्रालय के मुताबिक, 672 अन्य घायल हैं, जिनमें 205 की हालत गंभीर हैं।

शुक्रवार की रात 11.11 बजे आए भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजकर 11 मिनट पर आए भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी और भूकंप बाद के झटके कई सेकंड तक महसूस किये गए। अमेरिकी एजेंसी ने 19 मिनट बाद भी 4.9 तीव्रता का झटका महसूस किये जाने की सूचना दी। इस भूकंप का केंद्र मराकेश से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में अल हौज प्रांत के इघिल शहर में था। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 18 किलोमीटर की गहराई में था, जबकि मोरक्को की भूकंप निगरानी एजेंसी के मुताबिक, इसका केंद्र आठ किलोमीटर गहराई में था।

पीएम मोदी समेत वैश्विक नेताओं ने मोरक्को को मदद की पेशकश की

आपदा की इस घड़ी में वैश्विक नेताओं ने मोरक्को में भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई नेताओं ने घटना पर दुख जताया है। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र भूकंप प्रभावित आबादी की सहायता के प्रयासों में मोरक्को सरकार की सहायता करने के लिए तैयार है।

Exit mobile version