Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी : अब तक  37 लोगों की मौत, एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात

Social Share

नैनीताल, 19 अक्टूबर। उत्तराखंड में कुछ माह के अंतराल पर एक बार फिर बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ का कहर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में इस नई प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की तक संख्या मंगलवार शाम को 37 तक पहुंच चुकी थी।

उत्तराखंड सरकार ने आपदा से त्रस्त लोगों की मदद करने का एलान किया है। विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात की गई हैं जबकि सेना के हेलीकॉप्टरों से भी फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। ऊधमसिंह नगर में अब तक 300 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। नैनीताल और अन्य क्षेत्रों से कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सड़कों और पुलों से पानी बहता दिख रहा है। कुछ जगहों पर रेल की पटरियां तक बह गई हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की आर्थिक मुआवजे की घोषणा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच लोग लापता हैं। सीएम ने घोषणा की कि मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और और घर गंवाने वालों को 1.9 लाख रुपये दिए जाएंगे। जिन लोगों ने अपना पशुधन खो दिया है, उन्हें भी हरसंभव मदद दी जाएगी।

पीएम मोदी ने जताया शोक

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर शोक जताया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से मैं व्यथित हूं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है। मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।’

उधर मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश हुई है। नैनीताल में 401 एमएम बारिश दर्ज हुई है जबकि पिथौरागढ़ में 212.1 एमएम, मुक्तेश्वर 340.8 एमएम बारिश हुई है।

Exit mobile version