नैनीताल, 19 अक्टूबर। उत्तराखंड में कुछ माह के अंतराल पर एक बार फिर बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ का कहर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में इस नई प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की तक संख्या मंगलवार शाम को 37 तक पहुंच चुकी थी।
भारी बारिश के कारण बनी स्थिति के दृष्टिगत ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से जगह-जगह जाकर नुकसान एवं राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहा हूँ। pic.twitter.com/zlcSELkivs
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 19, 2021
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की आर्थिक मुआवजे की घोषणा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच लोग लापता हैं। सीएम ने घोषणा की कि मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और और घर गंवाने वालों को 1.9 लाख रुपये दिए जाएंगे। जिन लोगों ने अपना पशुधन खो दिया है, उन्हें भी हरसंभव मदद दी जाएगी।
पीएम मोदी ने जताया शोक
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर शोक जताया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से मैं व्यथित हूं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है। मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।’
I am anguished by the loss of lives due to heavy rainfall in parts of Uttarakhand. May the injured recover soon. Rescue operations are underway to help those affected. I pray for everyone’s safety and well-being.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2021
उधर मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश हुई है। नैनीताल में 401 एमएम बारिश दर्ज हुई है जबकि पिथौरागढ़ में 212.1 एमएम, मुक्तेश्वर 340.8 एमएम बारिश हुई है।