Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुई

Social Share

यमुनानगर, 11 नवम्बर। हरियाणा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यमुनानगर में छह लोगों की मौत हुई। इससे पहले, यमुनानगर में ही जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि अंबाला में दो लोगों की मौत हो गई थी।

यमुनानगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक ने शनिवार को कहा, ‘हमारे पास जो जानकारी है, उसके आधार पर जिले में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है।’ उन्होंने कहा कि इस मामले में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमने गांवों का दौरा किया है और ग्रामीणों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित किया है।’

इस बीच हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार अतीत में हुई ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में विफल रही है।

इस मामले की जांच के लिए यमुनानगर पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है। वहीं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version