Site icon hindi.revoi.in

CJI चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी, भीम सेना का एमपी प्रभारी बैतूल में गिरफ्तार

Social Share

बैतूल, 6 अगस्त। मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को भीम सेना की एमपी इकाई के प्रभारी पंकज अतुलकर को गिरफ्तार कर लिया, जिसने आरक्षण संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के संबंध में सोशल मीडिया पर प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी दी थी।

आरक्षण पर फैसले से था नाराज था पंकज अतुलकर

गंज थाना प्रभारी रविकांत दहेरिया ने बताया कि 34 वर्षीय पंकज अतुलकर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 20 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ सोमवार को भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अतुलकर ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा था कि वह ‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला’ देने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश को जान से मार देगा।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले हफ्ते एक अगस्त को एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि राज्यों को अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है, ताकि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अधिक पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए आरक्षण दिया जा सके।

Exit mobile version