Site icon Revoi.in

लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

Social Share

नई दिल्ली, 7 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए चार फीसदी के महंगाई भत्ते का एलान कर सकती है। बिजनेस टुडे की एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में कैबिनेट ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में करीब चार फीसदी की बढ़ोतरी कर 46 फीसदी का मुनाफा 48.67 लाख केंद्रीय कर्मियों और 67.95 लाख पेंशन पाने वालों को बड़ी राहत दी थी।

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत एक जुलाई, 2023 से केंद्र सरकार ने लागू कर दिया था। इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना और ब्रॉडकास्टिंग मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को दी थी। यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार थी।

अब प्रस्तावित चार फीसदी की बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, यदि महंगाई भत्ता (डीए) 50 फीसदी तक पहुंच जाता है, तो मकान किराया भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, परिवहन भत्ता आदि में भी बढ़ोतरी होगी। इन बढ़ोतरी के साथ, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का टेक-होम भत्ता बढ़ जाएगा। वेतन पैकेज में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।