Site icon hindi.revoi.in

अलर्ट : फटाफट निबटा लें बैंकिंग से जुड़े काम, दिसम्बर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

Social Share

नई दिल्ली, 24 नवम्बर। सिर्फ एक हफ्ते बाद वर्ष के आखिरी महीने यानी दिसम्बर की शुरुआत होने वाली है। नए वर्ष के जश्न व क्रिसमस के अलावा और भी कई मौकों पर दिसम्बर में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंकिंग से जुड़ा कोई आवश्यक काम है तो उसे जल्द निबटा लें क्योंकि दिसम्बर में 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

रिजर्व बैंक ने जारी की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी की गई दिसम्बर 2022 की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टियों को मिलाकर महीने के करीब आधे दिनों में बैंकों में काम-काज नहीं होंगे। ऐसे में ये लिस्ट चेक करके घर से निकलना आपके लिए बेहद आवश्यक है।

इतने दिन रहेगा बैंकों में अवकाश

दिसम्बर महीने के लिए आरबीआई का बैंक हॉलिडे कैलेंडर देखें तो अलग-अलग राज्यों और शहरों में 3, 12, 19, 24, 26, 29, 30, 31 तारीख को बैंकों में छुट्टी रहेगी जबकि 4, 10, 11, 24, 25, दिसम्बर को दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।

इस बार क्रिसमस की छुट्टी यानी 25 दिसम्बर भी रविवार के दिन ही पड़ रही है। हालांकि बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करेगा, यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। फिलहाल बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं। यह सुविधा हमेशा की तरह 24 घंटे चालू रहेगी।

Exit mobile version