लुधियाना, 5 जुलाई। पंजाब के लुधियाना में शहीद सुखदेव सिंह के वंशज और शिवसेना (पंजाब) के नेता संदीप थापर गोरा पर शुक्रवार को सिविल अस्पताल के बाहर जानलेवा हमला हुआ। निहंग के वेष में आए तीन-चार हमलावारों ने तलवारों से गोरा पर वार किया।
हमले में गंभीर रूप से घायल गोरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का भयावह वीडियो भी सामने आ गया है। गौर करने वाली बात यह है कि थापर को पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। हमलावरों ने गनमैन को स्कूटी से उतारकर वहां से हटा दिया और फिर गोरा पर जानलेवा हमला किया।
निहंग के वेष में आए युवकों ने तलवारों से किया हमला
शिव सेना पंजाब के अध्यक्ष राजीव टंडन के अनुसार संदीप थापर गोरा अपने गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में संचालित संवेदना ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में शामिल होने आए थे। समागम में माथा टेकने के बाद जैसे ही बाहर निकले तो निहंग के वेश में आए युवकों ने उन पर तलवार से वार कर दिया।
गोरा की स्कूटी लेकर ही मौके से फरार हो गए हमलावर
हमले के बाद आरोपित गोरा की स्कूटी लेकर ही मौके से फरार हो गए। गोरा को लहुलुहान हालत में सीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। हमले के बाद शिवसेना नेताओं ने पहले सिविल अस्पताल और बाद में डीएमसी अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
पंजाब : लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर पर निहंगों ने हमला बोला। खुलेआम तलवार से लगातार प्रहार किए। हालत नाजुक बनी है। संदीप थापर को लगातार धमकियां मिल रही थीं। वे तीन महीने से सिक्योरिटी मांग रहे थे। इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों का हंगामा।
🚨Disturbing Visual🚨 pic.twitter.com/A0GAvR7vq1
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 5, 2024
घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि संदीप थापर स्कूटी पर सवार होकर भीड़-भाड़ भरे रास्ते से जा रहे हैं। इसी समय निहंगों का एक झुंड उन्हें घेर लेता है। घटना के दौरान थापर को मुहैया कराया गया पुलिस का जवान उनके साथ स्कूटी पर बैठा था। थापर बिना विरोध किए हाथ जोड़ लेते हैं, लेकिन एक निहंग उन पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर देता है। लगातार हमले से थापर जमीन पर गिर जाते हैं। थापर के गिरने के बावजूद एक निहंग उन पर हमला कर देता है। थापर स्कूटी के नीचे दब जाते हैं, फिर भी दूसरा निहंग उन पर हमला करता रहता है।