Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशेर दास पर जानलेवा हमला, एएसआई ने सीने में मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Social Share

भुवनेश्वर, 29 जनवरी। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर रविवार को एक पुलिसकर्मी ने जानलेवा हमला किया और उन्हें सीने में गोली मार दी। घटना राज्य के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में गांधी चौक के पास उस समय हुई, जब नब दास एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबा दास पूर्वाह्न लगभग सवा 11 बजे ज्यों ही अपनी गाड़ी से बाहर निकले, एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने नब दास पर गोली चला दी। ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया, ‘एएसआई गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’ हमलालर एएसआई से पूछताछ की जा रही है।

मंत्री पर फायरिंग की घटना के बाद बीजद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिससे मौके पर तनाव व्याप्त हो गया। ऐसा संदेह है कि गोलीबारी की योजना पहले से बनाई गई थी क्योंकि मंत्री पर कथित रूप से बेहद करीब से फायरिंग की गई थी।

5राउंड फायरिंग की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने नब दास पर पांच राउंड फायरिंग की। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भर्ती किया गया। मंत्री की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट किया गया  और भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version