Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी की टिप्पणी सहित अन्‍य मुद्दों को लेकर संसद में लगातार आठवें दिन गतिरोध

Social Share

नई दिल्ली, 23 मार्च। भारतीय लोकतंत्र को लेकर लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्‍पणी और अडानी समूह सहित अन्य मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को भी गतिरोध जारी रहा। लगातार आठ दिन से दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है। आज लोकसभा और राज्‍यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया। बाद में राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गई वहीं लोकसभा की कार्यवाही शाम छह बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

बैठक शुरू होते ही अडानी समूह के मुद्दे पर विपक्ष की नारेबाजी

लोकसभा में आज सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्षी सदस्‍यों ने अडानी समूह के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस, डीएमके और अन्‍य दलों के सदस्‍य सदन के बीचोंबीच आ गए। कुछ कांग्रेसी सांसदों ने मांग की कि राहुल गांधी को बोलने दिया जाए। सत्‍तारूढ़ सदस्‍यों ने भी राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अपील बेअसर

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्‍होंने किसी को भी बोलने से नहीं रोका। उन्‍होंने कहा कि वे सदस्‍यों को सदन के नियमानुसार बोलने की अनुमति देंगे। लोकसभा अध्‍यक्ष ने सदस्‍यों से अनुरोध किया कि प्रश्‍नकाल चलने दें। उन्‍होंने कहा कि देश चाहता है कि संसद का कामकाज हो और सार्वजनिक महत्‍व के मुद्दों पर बहस अवश्‍य होनी चाहिए। शोर-शराबा जारी रहने पर बिरला ने सदन को दोपहर दो बजे तक स्‍थगित कर दिया।

राज्यसभा के सभापति धनखड़ की राजनीतिक दलों के साथ तीन बैठकें भी निरर्थक

वहीं राज्‍यसभा में भी सदन की बैठक शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों द्वारा लाए गए स्‍थगन के नोटिसों की अनुमति नहीं दी। सभापति ने कहा कि उन्‍होंने राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं के साथ तीन बैठकें कीं और अनुरोध किया कि सदन के सुचारू संचालन का रास्‍ता निकाला जाए।

सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि सभापति के प्रयासों के बावजूद मुख्‍य विपक्षी दल के साथ कोई सहमति नहीं बन रही है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि मुख्‍य विपक्षी दल के वरिष्‍ठ नेता के आचरण को लेकर देश बहुत चिंतित है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी समूह के मुद्दे पर संयुक्‍त संसदीय समिति से जांच कराने की विपक्ष की मांग दोहराई। हंगामा जारी रहने पर सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया।

अमर शहीदों – भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

इससे पहले संसद के दोनों सदनों ने स्‍वतंत्रता सेनानी सरदार भगत‍ सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा में भी हाल ही में दिवंगत हुए तीन पूर्व सदस्‍यों को श्रद्धांजलि दी गई।

Exit mobile version