Site icon hindi.revoi.in

संसद में गतिरोध खत्म : लोकसभा में पारित हुआ सांसदों का निलंबन हटाने का प्रस्ताव

Social Share

नई दिल्ली, 1 अगस्त। संसद के मानसून सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा गतिरोध सोमवार को समाप्त होता नजर आया, जब लोकसभा में सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इसके बाद सदन में मंहगाई वृद्धि को लेकर चर्चा शुरू की गई।

लोकसभा अध्यक्ष की चेतावनी – दोबारा तख्तियां लेकर आए तो सख्त काररवाई होगी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस दौरान सांसदों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि वे आगे सदन में तख्तियां लेकर न आएं। बिरला ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह आखिरी मौका दे रहे हैं। सांसदों की ओर से ऐसा दोबारा किया जाता है तो वह (ओम बिरला) न सरकार की सुनेंगे और न ही विपक्ष की। ऐसे सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह महंगाई को लेकर सदन के अंदर तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस के चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद दूसरे दिन राज्यसभा के 19 सांसदों को शेष सप्ताह के लिए निलंबित किया गया था। जिन चार सांसदों का निलंबन लोकसभा से वापस हुआ, उनमें तीन माणिक टैगौर, राम्या हरिदासी, ज्योति मणि और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। ये सभी आज संसद में मौजूद रहे।

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सांसदों की निलंबन वापसी का प्रस्ताव पेश किया

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सांसदों की निलंबन वापसी का प्रस्ताव पेश किया। इसके पूर्व कांग्रेस ने आश्वासन मांगा था कि अगर वे भविष्य में सदन के अंदर तख्तियां लेकर नहीं आएंगे, तब हम उनके निलंबन की वापसी को तैयार हैं। सत्तापक्ष ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे सदन में चर्चा से भाग रहे हैं और सदन को सुचारु रूप से चलाने में बाधा डाल रहे हैं।

Exit mobile version