Site icon Revoi.in

कोरोना का बढ़ता खतरा : दिल्ली में लागू होगा सप्ताहांत कर्फ्यू, इस हफ्ते से लगेंगी सख्त पाबंदियां

Social Share

नई दिल्ली, 4 जनवरी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की तेज गति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताहांत (कर्फ्यू) लगाने का फैसला किया है। डीडीएमए की मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि वीकेंड कर्फ्यू इसी हफ्ते शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार भोर में पांच बजे तक लागू किया जाएगा।

डीडीएमए की बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई। वीकेंड कर्फ्यू लगाने के अलावा डीडीएमए कुछ नए प्रतिबंधों का भी एलान किया जा सकता है। हालांकि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है।

24 घंटे के अंदर 4,000 से ज्यादा नए संक्रमित

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं जबकि पूर्वोत्तर दिल्ली के भाजपा सांसद भी पॉजिटिव हैं। दोनों नेताओं ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

दरअसल, पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में ओमिक्रॉन सहित चार हजार से ज्यादा 4,099 केस सामने आए हैं, जो करीब सात महीने में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 18 मई को कोविड के 4,482 केस सामने आए थे। राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गया है। हालांकि, इस दौरान 1,509 मरीज ठीक भी हुए हैं।

सरकारी कर्मचारी होंगे वर्क फ्रॉम होम

बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा जा सकता है। हालांकि, सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को इससे छूट दी जाएगी। वहीं निजी कार्यालयों में भी 50% कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा।

एम्स प्रशासन ने रद कीं शीतकालीन छुट्टियां

इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने सर्दियों की बची छुट्टियां (5 से 10 जनवरी) तक रद कर दी हैं। एम्स ने सभी स्टाफ से जल्द से जल्द ड्यूटी पर लौटने को कहा है।