Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर हिंसा : राज्य सरकार की मनाही के बाद इम्फाल पहुंचीं दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल

Social Share

नई दिल्ली, 23 जुलाई। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल पिछले दो माह से ज्यादा समय से हिंसाग्रस्त मणिपुर के ताजा हालात का जायजा लेने के लिए रविवार को इम्फाल पहुंचीं, जहां जनजातीय समुदाय की दो महिलाओं को नग्नावस्था में घुमाए जाने व उनके यौन उत्पीड़न का वीडियो जारी होने के बाद तनाव और बढ़ गया है।

पीएम मोदी और स्मृति ईरानी से भी मणिपुर पहुंचने का आग्रह किया

हालांकि एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार ने स्वाति मालीवाल को सुरक्षा का वास्ता देकर यह दौरा टालने को कहा था, लेकिन वह सरकार की सलाह को दरकिनार करते हुए इम्फाल पहुंच गईं। इंफाल एयरपोर्ट पर मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं। मैं पीएम मोदी और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भी मणिपुर आने का अनुरोध करती हूं। मैं यहां राज्यपाल से भी मिलने की कोशिश करूंगी।’

सीएम बीरेन सिंह व यौन शोषण के पीड़ितों से मिलने की जताई इच्छा

अपने मणिपुर प्रवास को लेकर उन्होंने बताया, ‘मैं सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय जाउंगी, मैं मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से मिलना चाहती हूं। मैं यौन शोषण के पीड़ितों से भी मिलना चाहती हूं और देखना चाहती हूं कि क्या उन्हें कानूनी सहायता, परामर्श या कोई मुआवजा मिला है। मैं मणिपुर सरकार से अपील करती हूं कि मैं राज्य के लोगों की मदद करने के लिए ही यहां आई हूं, कृपया मुझे ऐसा करने की अनुमति दें।’

इसके पूर्व दिन में दिल्ली से रवानगी के वक्त स्वाति मालीवाल ने कहा था कि उन्होंने मणिपुर सरकार को लिखे पत्र में यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से मिलने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया की इस बाबत उन्हें मणिपुर सरकार से एक पत्र मिला है, जिसमें यह यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया गया है क्योंकि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।

2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में अब तक 6 आरोपित गिरफ्तार

गौरतलब है कि मणिपुर में गत चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने के मामले में अब तक छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके है। इनमें एक नाबालिग है। इसी घटना के दिन दो और लड़कियों का गैंगरेप कर उनकी हत्या की गई थी, जिनकी उम्र 21 और 24 साल थी। ये घटना कांगपोकपी जिले में हुई थी। मामले की शिकायत 16 मई को दर्ज कराई गई थी। पुलिस अब तक इन दोनों के शव भी बरामद नहीं कर सकी है।

Exit mobile version