Site icon hindi.revoi.in

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मणिपुर वायरल वीडियो की पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात, आपबीती सुन हुईं भावुक

Social Share

इम्फाल, 25 जुलाई। मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को नग्न कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद से देशभर में फैले आक्रोश के बीच दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को दोनों पीड़ित महिलाओं और उनके परिवार से मुलाकात की।

स्वाति मालीवाल ने उनकी बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘मणिपुर में क्रूरता की शिकार बेटियों के परिवार से मुलाकात की… उनके आंसू मुझे ज्यादा देर तक सोने नहीं देंगे।” उन्होंने कहा, “अभी तक उनसे मिलने कोई नहीं आया है।”

वीडियो में मालीवाल को पीड़िता के परिवार की एक महिला को गले लगाते और सांत्वना देते देखा जा सकता है। वीडियो में दिल्ली महिला आयोग प्रमुख से पीड़िता और उसके पति अपनी आपबीती सुना रहे हैं। इस संबंध में स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट भी किया।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा, “मणिपुर में जिस बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ, उनके पति से मिली। उन्होंने देश के लिए कारगिल का युद्ध लड़ा। उन्होंने मुझे बोला, ‘आप पहली हो, जो यहां हमसे मिलने आईं।’ दिल्ली महिला आयोग हिम्मत और मोहब्बत से यहां इन मुश्किल हालातों में हमारे पास आया।”

सीएम बीरेन सिंह और अन्य सरकारी प्रतिनिधियों पर साधा निशाना

प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और सरकार के अन्य अधिकारियों पर निशाना साधते हुए मालीवाल ने सवाल किया, ‘अब तक पीड़ितों से मिलने कोई क्यों नहीं आया। मैं मणिपुर की उन दो बेटियों के परिवारों से मिली, जिनके साथ क्रूरता की गई थी। एक लड़की के पति ने सिपाही रहते हुए देश की सीमाओं की रक्षा की। उन्होंने मुझे बताया कि अब तक कोई भी उनसे मिलने नहीं आया है, मैं उन तक पहुंचने वाली पहली व्यक्ति हूं।’

मालीवाल ने कहा, ‘दूसरी लड़की की मां से भी मिली। जब मैं बिना सुरक्षा के यहां पहुंच सकती हूं तो सीएम या बाकी प्रशासन अब तक क्यों नहीं आया?’

Exit mobile version