Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -17 : DC ने LSG को फिर दी शिकस्त, दोनों की उम्मीदें अब अन्य टीमों के सहारे, RR ने भी पाया प्लेऑफ का टिकट

Social Share

नई दिल्ली, 14 मई। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मंगलवार की रात यहां खेले गए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 19 रनों से हराकर लीग चरण में सातवीं जीत से जहां अपने अभियान का समापन किया वहीं लगातार तीसरी पराजय झेलनी वाली लखनऊ टीम की राह एक मैच शेष रहने के बावजूद तनिक और मुश्किल हो गई।

पोरेल व स्टब्स के तूफानी पचासे से 208 तक पहुंचा DC

अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर अभिषेक पोरेल (58 रन, 33 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 57 रन, 25 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों की मदद से चार विकेट पर ही 208 रन बना लिए।

पूरन व अरशद के प्रयासों के बावजूद LSG लक्ष्य नहीं पा सका

जवाब में सीनियर पेसर ईशांत शर्मा (3-34) के शुरुआती आघात झेलने के बाद निकोलस पूरन (61 रन, 27 गेंद, चार छक्के, छह चौके) व आठवें क्रम पर उतरे अरशद खान (नाबाद 58 रन, 33 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) ने तूफानी अर्धशतकीय प्रयास किए। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के कारण एलएसजी की टीम नौ विकेट पर 189 रनों तक जाकर ठहर गई। लखनऊ की दिल्ली के खिलाफ मौजूदा सत्र में यह दूसरी हार थी। गत 12 अप्रैल को लखनऊ में भी कैपिटल्स ने छह विकेट से जीत हासिल की थी।

स्कोर कार्ड

फिलहाल इस परिणाम के बाद दोनों टीमों की प्लेऑफ में प्रवेश की गणितीय उम्मीदें अब जहां अन्य मैचों के परिणामों पर जा टिकी हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बाद प्लेऑफ का टिकट पाने वाली दूसरी टीम बन गई है, जो 12 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और 19 मई को केकेआर (13 मैचों में 19 अंक) का सामना करने से पहले बुधवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से खेलेगी।

प्लेऑफ के बचे दो स्थानों के लिए अब इन टीमों के बीच कटाकटी

प्लेऑफ के बचे दो स्थानों की बात करें तो सनराइजर्स हैदरबाद (12 मैचों में 14 अंक) जहां अधिकतम 18 अंक बटोर सकता है वहीं गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (13 मैचों में 14 अंक) अधिकतम 16 अंकों तक जा सकता है। यानी आरआर व केकेआर की सेहत पर अब कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

RCB, LSG व DC के सामने ये है गणित

हां, छठे व सातवें स्थान पर मौजूद क्रमशः रॉयल्स चैंलेंजर्स बेंगलुरु (13 मैचों में 12 अंक) व एलएसजी (13 मैचों में 12 अंक) को न सिर्फ अपने अंतिम मैच बेहतर नेट रन रेट के साथ जीतने पड़ेंगे वरन उन्हें पांचवें स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (14 मैचों में 14 अंक) की ही तरह प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए सीएसके और एसआरएच की पराजय का इंतजार करना होगा।

पोरेल व होप के बीच 49 गेंदों पर 92 रनों की भागीदारी

खैर, आज के मुकाबले की बात करें तो इस सीजन की खोजों में से एक जेक फ्रेजर-मैक्गर्क भले ही खाता नहीं खोल सके, लेकिन पोरेल व स्टब्स के अलावा शाई होप (38 रन, 27 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व कप्तान ऋषभ पंत (33 रन, 23 गेंद, पांच चौके) ने कैपिटल्स को 200 के पार पहुंचा दिया। इनमें पोरेल और होप के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 49 गेंदों पर 92 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई।

स्टब्स की मौजूदगी में दिल्ली ने अंतिम 5 ओवरों में जोड़े 72 रन

बाद में स्टब्स व अक्षर पटेल (नाबाद 14 रन, 10 गेंद, दो चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर अटूट 50 रन ठोक दिए। स्टब्स की मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम पांच ओवरों में 72 रन जोड़े। लखनऊ के लिए नवीन-उल-हक ने दो विकेट के लिए 51 रन खर्च किए।

ईशांत ने शुरुआत में 3 विकेट लेकर एलएसजी को दबाव में धकेला

कठिन लक्ष्य के समक्ष एलएसजी पहली 25 गेंदों के भीतर 44 रनों पर शीर्ष चार बल्लेबाजों को खोकर गहरे दबाव में धंस गया। इनमें कप्तान क्विंटन डिकॉक (12), केएल राहुल (5) व दीपक हुड्डा (0) को तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ने ही निबटा दिया जबकि मार्कस स्टोइनिस (5) को अक्षर पटेल ने चलता किया। हालांकि इसके बाद पूरन व अरशद ने अपने भरसक कोशिश की और उन्हीं के बल पर मुकाबला अंतिम ओवर तक भी पहुंचा,  लेकिन उनकी टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

आज का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (गुवाहाटी, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version