Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : DC की जीत के साथ विदाई, समीर रिजवी ने PBKS की शीर्ष दो में रहने की उम्मीदों को दिया झटका

Social Share

जयपुर, 24 मई। अब इसे संयोग कहें या कुछ और..फिलहाल यह लगातार तीसरा दिन था, जब प्लेऑफ का टिकट सुरक्षित कर चुकीं शीर्ष तीन टीमों को उन प्रतिद्वंद्वियों से मात खानी पड़ी, जो पहले ही खिताबी रेस से बाहर हो चुकी हैं। इस क्रम में पहले गुजरात टाइटंस (GT), फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और अब शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS)  की बारी थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में अंतिम ओवर तक खिंचे इस रोमांचक संघर्ष में तीन गेंदों के रहते छह विकेट की जीत से दिल्ली कैपिटल्स ने जहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 से विदाई ली वहीं जाते-जाते शीर्ष दो में रहने की पंजाब किंग्स की उम्मीदों को झटका भी दे दिया।

श्रेयस व स्टोइनिस की दमदार पारियों से 206 रनों तक पहुंचा था पीबीकेएस

ऐसा नहीं है कि पहले बल्लेबाजी पर पीबीकेएस का स्कोर कमजोर था बल्कि वह कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले सत्र के पांचवें अर्धशतक (53 रन, 34 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 44 रन, 16 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से आठ विकेट पर 206 रनों तक पहुंचा था। लेकिन मेरठ के 21 वर्षीय बल्लेबाज समीर रिजवी उसकी राह में रोड़ा बनकर खड़े हो गए।

समीर का पहला पचासा, दो अर्धशतकीय भागीदारियों से डीसी की जीत तय की

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ समीर ने जरूरत के वक्त न सिर्फ सत्र का पहला और वह भी विस्फोटक पचासा (नाबाद 58 रन, 25 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) जड़ा वरन आठ वर्ष बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर (44 रन, 27 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 18 रन, 14 गेंद, दो चौके) संग लगातार दो अर्धशतकीय भागीदारियों से दिल्ली कैपिटल्स की बांछें खिला दीं, जिसने 19.3 ओवरों में चार विकेट पर 208 रन बना लिए।

कैपिटल्स ने पांचवें स्थान पर रहकर अभियान का समापन किया

दिलचस्प तो यह रहा कि दिल्ली कैपिटल्स को लगातार चार पराजयों के बाद जीत नसीब हुई। खैर, उसने 14 मैचों में सातवीं जीत से 15 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया। वहीं 13 मैचों में चौथी हार के बाद पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ अब भी दूसरे स्थान पर है। हालांकि इस मैच में जीत के सहारे वह शीर्ष पर पहुंच सकता था। अब उसे अंतिम मैच में मुंबई इंडियंस (13 मैचों में 16 अंक) से खेलना है जबकि आरसीबी (13 मैचों में 17 अंक) की अंतिम मुलाकात लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से होनी है। यानी दोनों ही टीमें (मुंबई इंडियंस व आरसीबी) पंजाब किंग्स को तीसरे स्थान पर धकेल सकती हैं।

राहुल व डुप्लेसी के बीच 33 गेंदों पर 55 रनों की भागीदारी

मैच पर नजर दौड़ाएं तो इंपैक्ट खिलाड़ी केएल राहुल (35 रन, 21 गेंद, एक छक्का, छह चौका) व कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसी (23 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने डीसी को अच्छी शुरुआत दी और 33 गेंदों पर 55 रन जोड़ दिए। हालांकि मार्को यान्सेन ने राहुल को लौटाकर भागीदारी तोड़ी तो हरप्रीत ब्रार (2-41) ने 10 रन बाद डुप्लेसी को मायूस किया।

समीर की नायर व स्टब्स संग मैच जिताऊ अर्धशतकीय साझेदारियां

करुण नायर व सेदिकुल्लाह अटल (22 रन, 16 गेंद, दो छक्के) ने पारी आगे बढ़ाई तो 11वें ओवर में 93 के योग पर प्रवीण दुबे ने अटल का शिकार किया। इसके बाद समीर ने उतरते ही कमान संभाल ली। उन्होंने नायर संग सिर्फ 30 गेंदों पर 62 रन जोड़ दिए। यद्यपि नायर को अर्धशतक से पहले ही ब्रार ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड मार दिया (4-155)। लेकिन समीर को स्टब्स से सहारा मिला और दोनों ने 27 गेंदों पर 53 रनों की अटूट साझेदारी से दल को मंजिल दिला दी। रिजवी ने ही अंतिम ओवर में स्टोइनिस की तीसरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य (छह रन) भले ही दूसरे ही ओवर में मुस्तफिजुर रहमान (3-33) के शिकार हो गए। लेकिन प्रभसिमरन सिंह (28 रन, 18 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व जोश इंग्लिस (32 रन, 12 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने विपराज निगम (2-38) की गेंदों पर आउट होने से पहले तेज हाथ दिखाए (3-77)।

फिर श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय प्रयास के बीच नेहल वढेरा (16 रन) व शशांक सिंह (11 रन) संग स्कोर आगे बढ़ाया। कुलदीप यादव (2-39) ने 18वें ओवर में अय्यर की पारी पर विराम लगाया तो सातवें क्रम पर उतरे स्टोइनिस ने 14 गेंदों की तूफानी पारी से स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

रविवार के मैच : गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (अहमदाबाद, अपराह्न 3.30 बजे), कोलकाता नाइट राइडर्स बना सनराइजर्स हैदराबाद (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version