Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर संभालेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कमान

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 16 मार्च। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को नया कप्तान घोषित कर दिया है। पूर्व कंगारू कप्तान वॉर्नर चोटिल चोटिल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।  स्मरण रहे कि नए वर्ष पर ऋषभ पंत कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।

हरफनममौला अक्षर पटेल टीम के उप कप्तान होंगे

वहीं हरफनममौला अक्षर पटेल टीम के उप कप्तान होंगे। ज्ञातव्य है कि आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा।

वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाए जाने का एलान करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान में कहा, ‘जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आज टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तान घोषित किया। वॉर्नर, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे। पंत वर्तमान में रिहैब और रिकवरी से गुजर रहे हैं।’

वॉर्नर ने भरोसा जताने के लिए फ्रेंचाइजी को दिया धन्यवाद

दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद वॉर्नर ने कहा, ‘ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक शानदार कप्तान रहे हैं और हम सभी को उनकी कमी खलेगी। मैं प्रबंधन को उस विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो उन्होंने हमेशा मुझ पर दिखाया है। यह फ्रेंचाइजी हमेशा मेरे लिए घर रही है और मैं खिलाड़ियों के इस तरह के सर्वोच्च प्रतिभाशाली समूह का नेतृत्व करने के लिए और अधिक उत्साहित नहीं हो सकता।’

सौरभ गांगुली फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक नियुक्त

इस बीच फ्रेंचाइजी ने भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक के रूप में भी घोषित किया। गांगुली इससे पहले भी 2019 सीजन के दौरान मेंटर की भूमिका में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े रहे हैं।’

दिल्ली कैपिटल्स टीम डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल (उप कप्तान), एनरिच नोर्के, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे व रिले रोसौव।

Exit mobile version