Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : वार्नर का बल्ला अंततः चमका, कंगारुओं ने श्रीलंका को दी शिकस्त

Social Share

दुबई, 29 अक्टूबर। आईपीएल सहित हालिया मैचों में कमजोर प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं के घेरे में रहे विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर का बल्ला अंततः चमका और उनके अर्धशतकीय प्रहार (65 रन, 42 गेंद, 10 चौके) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के सुपर12 चरण में श्रीलंका को सात विकेट की आसान शिकस्त दे दी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार की रात ग्रुप एक के अहम मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंकाई टीम छह विकेट पर 154 रनों तक पहुंची। जवाब में कंगारुओं ने 17 ओवरों में ही तीन विकेट पर 155 रन बनाकर 18 गेंदों के रहते जीत हासिल कर ली।

दूसरी जीत से ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक में दूसरे स्थान पर

अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाले ऑस्ट्रेलिया के अब दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। हालांकि वह नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड के मुकाबले दूसरे स्थान पर है। वहीं प्रारंभिक चरण पार कर सुपर12 में पहुंचे श्रीलंका की दो मैचों में यह पहली हार है, जिसने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था।

मैन ऑफ द मैचरहे एडम जाम्पा

श्रीलंकाई पारी में विकेटकीपर कुसल परेरा (35 रन, 25 गेंद, एक छ्क्का, चार चौके), चरिथ असालंका (35 रन, 27 गेंद, एक छ्क्का, चार चौके) और भानुका राजपक्षा (नाबाद 33 रन, 26 गेंद, एक छ्क्का, चार चौके) का पारियां उल्लेखनीय रहीं। इनमें परेरा व असालंका के बीच दूसरे विकेट पर 63 रनों की उपयोगी भागीदारी भी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क (2-27), पैट कमिंस (2-34) और ‘मैन ऑफ द मैच’ एडम जाम्पा (2-12) ने आपस में छह विकेट बांटे।

वार्नर व फिंच की पॉवर प्ले में विस्फोटक बल्लेबाजी

जवाबी काररवाई में वार्नर और कप्तान एरोन फिंच (37 रन, 23 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने पॉवर प्ले में तेज बल्लेबाजी की और 41 गेंदों पर 70 जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत का आधार तैयार कर दिया। बाद में स्टीवन स्मिथ (नाबाद 28 रन, 26 गेंद, एक चौका) और मार्कस स्टोनिस (नाबाद 16 रन, सात गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। वानिंदु हसारंगा डीसिल्वा ने 22 पर दो विकेट लिए।

वेस्टइंडीज व बांग्लादेश के लिए करो या मरोकी स्थिति

इस बीच शुक्रवार को दो मैच खेले जाने हैं। इनमें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच ग्रुप एक ही मुकाबला शारजाह में होगा, जहां दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी क्योंकि उन्हें पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उधर ग्रुप दो में शीर्ष पर चल रहे पाकिस्तान की मुलाकात अफगानिस्तान से होगी। अपने पहले दो मैचों में भारत और न्यूजीलैड को हरा चुका पाकिस्तान इस मैच में जीत से सेमीफाइनल की ओर बढ़ते कदमों को और मजबूती देना चाहेगा।

Exit mobile version