Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : डेविड मिलर व राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को दिलाई रोमांचक जीत, सीएसके की पांचवीं हार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पुणे, 17 अप्रैल। डेविड मिलर (नाबाद 94 रन, 51 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) व कार्यकारी कप्तान राशिद खान (40 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने जरूरत के वक्त बहुमूल्य पारियां खेलीं। नतीजा यह हुआ कि नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस ने रविवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 29वें मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ एक गेंद के शेष रहते तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली।

एमसीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके ने मौजूदा सत्र में पहली बार निखरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (73 रन, 48 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) और अंबाती रायुडु (46 रन, 31 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की मदद से पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 19.5 ओवरों में सात विकेट पर 170 रन बना लिए।

गुजरात टाइटंस को अब 10 अंकों के साथ इकलौती बढ़त

गुजरात टाइटंस ने छह मैचों में पांचवीं जीत के साथ अब सबसे ज्यादा 10 अंक बटोर लिए हैं और तीन अन्य टीमों के साथ उसकी संयुक्त बढ़त इस जीत के बाद इकलौती बढ़त में तब्दील हो गई है। वहीं फिसड्डी मुंबई इंडियंस से एक पायदान ऊपर यानी नौवें स्थान पर मौजूद सीएसके की छह मैचों में यह पांचवीं पराजय थी।

87 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद गुजरात टाइटंस ने की वापसी

मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने चोटिल कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह राशिद खान के नेतृत्व में उतरे गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही और आठ ओवरों में 48 पर शीर्ष चार विकेट गिर चुके थे। लेकिन पांचवें क्रम पर उतरे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेविड मिलर ने एक छोर ऐसा थामा कि फिर टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। हालांकि मिलर को राहुल तेवतिया (6) भी सहारा नहीं दे सके और 13वें ओवर में 87 के योग पर निकल गए। उस समय दल को 44 गेंदों पर जीत के लिए 83 रनों की दरकार थी।

मिलर व राशिद ने 37 गेंदों पर कूटे 70 रन, 18वां ओवर बना निर्णायक

फिलहाल ‘किलर’ मिलर के नाम से मशहूर डेविड को राशिद का बखूबी साथ मिला। इन दोनों ने सिर्फ 37 गेंदों पर 70 रन जोड़कर टीम को मुकाबले में लौटा दिया और सच पूछें तो 18वां ओवर ही निर्णायक बन गया, जिसमें क्रिस जॉर्डन ने 25 रन लुटा दिए। इनमें पहली पांच गेंदों पर राशिद ने तीन छक्के और एक चौका सहित 23 रन कूट दिए जबकि अंतिम गेंद पर मिलर ने दो रन जुटाए। हालांकि 19वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर ड्वेन ब्रावो (3-23) ने राशिद और अल्जारी जोसेफ (0) को लौटा दिया। लेकिन अंतिम ओवर में जीत के लिए आवश्यक 13 रन मिलर ने जॉर्डन के खिलाफ जुटा लिए।

सीएसके के लिए ऋतुराज व रायुडु ने जोड़े 92 रन

इसके पहले 32 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद सीएसके को ऋतुराज का सहारा मिला, जिन्होंने आईपीएल सत्र का पहला अर्धशतक जड़ते हुए अंबाती के साथ 55 गेंदों पर 92 रन जोड़कर दल को मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया।

स्कोर कार्ड

हालांकि ये दोनों ही सात रनों के अंतराल पर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे (नाबाद 19 रन, 17 गेंद, दो चौके) व कप्तान रवींद्र जडेजा (नाबाद 22 रन, 12 गेंद, दो छ्क्के) ने 22 गेंदों पर 38 रन जोड़कर दल को 169 रनों तक पहुंचाया।

राजस्थान रॉयल्स व केकेआर की टक्कर आज

इस बीच सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के खाते में छह-छह अंक हैं।

Exit mobile version