धर्मशाला, 10 अक्टूबर। उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुर्गति झेलने वाले गत चैम्पियन इंग्लैंड की गाड़ी मंगलवार को पटरी पर लौटी, जब ओपनर डेविड मलान (140 रन, 107 गेंद, पांच छक्के, 16 चौके) की अग्आई में शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों ने रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा कर दिया कि बांग्लादेशी टीम पस्त हो गई और उसे 137 रनों की पराजय गले लगानी पड़ी।
England step up in Dharamsala to garner their first #CWC23 win ⚡#ENGvBAN 📝: https://t.co/5YbMGSEr8G pic.twitter.com/oL2N4fiViz
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 10, 2023
मलान, बेयर्स्टो और रूट ने मिलकर जोड़े 266 रन
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लैंड ने छठा एक दिनी शतक जड़ने वाले मलान, जो रूट (82 रन, 68 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) व जॉनी बेयर्स्टो (52 रन, 59 गेंद, आठ चौके) की जानदार पारियों और इन तीनों के बीच ही जुड़े 266 रनों का यह परिणाम था कि 50 ओवरों की समाप्ति पर नौ विकेट पर 364 रन बन गए। जवाब में वामहस्त पेसर रीस टॉपली (4-43) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी टीम 48.2 ओवरों में 227 रनों पर सीमित गई।
Some innings, Mala! 👏
Making his mark on #CWC23 🏏💥
Scorecard/Insights: https://t.co/XBe6SEv402 pic.twitter.com/WCnLthdA3y
— England Cricket (@englandcricket) October 10, 2023
इसके साथ ही इंग्लैंड का खाता खुल गया, जिसे गत पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में गत उपजेता न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से शिकस्त दी थी वहीं बांग्लादेश को पहली पराजय झेलनी पड़ी, जिसने दो दिन पहले इसी स्टेडियम में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर अच्छी शुरुआत की थी।
लिटन दास व मुशफिकुर की अर्धशतकीय कोशिशें निरर्थक
दुरुह लक्ष्य के सामने बांग्लादेश ओपनर लिटन दास (78 रन, 66 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व मुशफिकुर रहीम (51 रन, 64 गेंद, चार चौके) की कोशिशें नाकाम रहीं क्योंकि कद में छह फुट सात इंच लम्बे रीस टॉपली व क्रिस वोक्स (2-49) ने मिलकर टीम की शुरुआत ही बिगाड़ दी। नौवें ओवर में 49 पर चार विकेट गिरने के बाद लिटन व मुशफिकुर ने 72 रनों से बिखराव रोका। फिर मुशफिकुर संग तौहीद हृद्य (39 रन, 61 गेंद, दो चौके) स्कोर 160 के पार पहुंचाया। लेकिन बाद के बल्लेबाज ज्यादा दूर नहीं जा सके।
रूट व मलान ने 117 गेंदों पर ठोक दिए 151 रन
इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मलान व जॉनी बेयर्स्टो ने 107 गेंदों पर 115 रन जोड़कर इंग्लैंड को धांसू शुरुआत दी। मेहदी हसन (4-71) ने बेयर्स्टो को लौटाया तो नए बल्लेबाज जो रूट संग मलान ने रफ्तार और बढ़ा दी। एक दिनी करिअर का सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले मलान व रूट के बीच 117 गेंदों पर ही 151 रनों की भागीदारी आ गई।
हालांकि हसन और शरीफुल इस्लाम ने इसके बाद अन्य कोई बड़ी भागीदारी नहीं पनपने दी, लेकिन अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयास से इंग्लैंड 360 के पार जा पहुंचा, जो बाद में पर्याप्त साबित हुआ।
बुधवार का मैच : भारत बनाम अफगानिस्तान (नई दिल्ली, अपराह्न दो बजे से)।