नई दिल्ली, 5 अप्रैल। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ी संख्या 19717/19718 दौलतपुर चौक-जयपुर-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस को आज से साबरती जंक्शन तक यात्रा विस्तार दिया गया है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड में आयोजित शुभारंभ समारोह से जुड़कर हरी झंडी दिखाकर इस रेलसेवा को आबू रोड रेलवे स्टेशन से रवाना किया। इस मौके पर सांसद देवजी मनसिंहराम पटेल उनके साथ मौजूद थे जबकि विधायक जगसीराम, उत्तर पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक विजय शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर वैष्णव ने कहा कि वह इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे, जिनका माउंटआबू में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से पुराना जुड़ाव है और उनके मार्गदर्शन में किस तरह माउंटआबू को विकसित किया जाए, जो मिनी कश्मीर के साथ-साथ सांस्कृतिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है और विश्वभर में जाना जाता है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 19717 जयपुर-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस अपनी यात्रा साबरमती जंंक्शन से प्रारम्भ करेगी। इसी प्रकार 19718 दौलतपुर चौक-जयपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा साबरमती जं. पर समाप्त करेगी।
रेलगाड़ी संख्या 19717 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस साबरमती से पूर्वाह्न 9.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 8.20 बजे जयपुर पहुंचेगी । यह रेलगाड़ी जयपुर से रात्रि 9.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी । इसी प्रकार 19718 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस दौलतपुर चौक से दोपहर 2.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर में 4.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलगाडी जयपुर से भोर में 4.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 2.55 बजे साबरमती जंक्शन पहुंचेगी ।
जयपुर से साबरमती तक यात्रा विस्तार दिए गए मार्ग में ट्रेन मेहसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, स्वरूपगंज, पिंडवाडा, नाना, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर किशनगढ, तथा फुलेरा स्टेंशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। जयपुर तथा दौलतपुर चौक के बीच इस रेलगाड़ी की समय सारिणी व ठहराव यथावत हैं ।
साबरमती जं.-अजमेर-साबरमती जं. एक्सप्रेस का विलय
दीपक कुमार ने यह भी जानकारी दी कि गाडी संख्या 19717/19718 को साबरमती तक यात्रा विस्तार दिए जाने के अंतर्गत रेलगाड़ी संख्या 20911/20912 साबरमती जं.-अजमेर-साबरमती जं. एक्सप्रेस का रेलगाड़ी संख्या 19717/19718 में विलय कर दिया गया है । इस विलय के कारण रेलगाडी संख्या 12325 कलकत्ता-नंगलडैम, 22709 नांदेड-अम्ब अंदौरा, 06997अम्बाला-दौलतपुर चौक स्पेशल, 22456 कालका-साईंनगर सिरडी, 54041 जींद-कुरूक्षेत्र तथा 54047 कुरूक्षेत्र-जींद रेलगाडियों की समय सारिणी में परिवर्तन होगा।