मुंबई, 11 नवंबर। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन की खबरें आ रही थीं। जिसे सुनने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे। मगर अब उनकी बेटी ईशा देओल ने पोस्ट शेयर करके साफ कर दिया है कि उनके पिता की तबीयत ठीक है और वो रिकवर कर रहे हैं। ईशा के इस पोस्ट के बाद धर्मेंद्र के फैंस ने चैन की सांस ली है।
ईशा ने दिया हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र के निधन की जैसे ही खबरें सामने आई तो ईशा ने तुरंत पोस्ट करके इस गलत जानकारी को साफ कर दिया है। उन्होंने लिखा- मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।
हेमा मालिनी ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट
हेमा मालिनी ने लिखा, ‘जो हो रहा है वह माफ करने योग्य नहीं है। कैसे ज़िम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहे हैं। धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? ये बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है. कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।
धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे गोविंदा
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे। इससे पहले शाहरुख खान, सलमान खान और अमीषा पटेल भी दिग्गज एक्टर का हाल जानने हॉस्पिटल गए थे।

