पुणे, 5 जनवरी। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का विस्फोटक अर्धशतकीय प्रहार (नाबाद 56 रन, 22 गेंद, छह छक्के, दो चौके) भारतीय टीम पर ज्यादा ही भारी गुजरा क्योंकि इसके बाद अक्षर पटेल (65 रन, 31 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) व सूर्यकुमार यादव (51 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के प्रयास नाकाफी साबित हुए और मेहमानों ने गुरुवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 16 रनों की जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
The match went down to the wire but it is Sri Lanka who won the second T20I by 16 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/Fs33WcZ9ag #TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/YoE4hvgZoA
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
शनाका ने 20 गेंदों पर जड़ी श्रीलंका के लिए तीव्रतम 20 फिफ्टी
सिक्के की उछाल जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने ओपनरद्वय कुसल मेंडिस (52 रन, 31 गेंद, चार छ्क्के, तीन चौके) व पथुम निसांका (33 रन, 35 गेंद, चार चौके) के बीच निभी 80 रनों की भागीदारी के बाद चरिथ असलांका (37 रन, 19 गेंद, चार
59 रनों के भीतर लौट चुकी थी भारत की आधी टीम
जवाब में दयनीय शुरुआत के बाद सूर्या और अक्षर ने अपनी ओर से भरसक कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवरों में आठ विकेट पर 190 रनों तक पहुंच सकी। एक समय 10वें ओवर में सिर्फ 59 रनों पर आधी टीम लौट चुकी थी।
सूर्यकुमार व अक्षर के बीच 40 गेंदों पर 91 रनों की भागीदारी
लेकिन पहले सूर्या और अक्षर ने महज 40 गेंदों पर 91 रनों की साझेदारी कर मामला संभाला। इसके बाद अक्षर ने शिवम मावी (11) को एक छोर पर खड़ा कर सिर्फ 22 गेंदों पर 41 रन जोड़े। लेकिन अंतिम ओवर लेकर आए शनाका (2-4) ने अक्षर सहित दो विकेट लेकर भारत को मायूस कर दिया। शनाका के अलावा दिलशाना मदुशांका व कसुन रजिता ने भी दो-दो विकेट लिए।
इसके पूर्व श्रीलंकाई पारी में मेंडिस व निसांका ने 50 गेंदों पर ही 80 रन जोड़कर ठोस शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद उमरान मलिक (3-48) व अक्षर पटेल (2-24) ने अंकुश लगाया तो 16 ओवरों में 138 के स्कोर पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे।
शनाका और चमिका ने अंतिम 24 गेंदों पर जोड़े 68 रन
लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शनाका ने चमिका करुणारत्ने (नाबाद 11 रन, 10 गेंद, एक चौका) के साथ मिलकर यहीं से ऐसा विस्फोट प्रारंभ किया कि मेहमान दल ने अंतिम 24 गेंदों पर बिना कोई विकेट गंवाए 68 रन ठोक दिए और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। बाद में यही स्कोर भारत की पहुंच से दूर हो गया। दोनों टीमों के बीच अब राजकोट में सात जनवरी को तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला खेला जाएगा।