Site icon hindi.revoi.in

दानिश कनेरिया बोले – ‘थैंक्यू मोदी जी, अब पाकिस्तानी हिन्दू खुलकर सांस ले पाएंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 11 मार्च। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने मोदी सरकार द्वारा नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) 2019 को लागू करने पर पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।

दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अब पाकिस्तानी हिन्दू खुली हवा में सांस ले पाएंगे।’ पूर्व लेग स्पिनर ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम को अधिसूचित करने के लिए नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को धन्यवाद।’

उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित लोकसभा चुनाव से पहले देश में सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) को कानून का दर्जा प्रदान कर दिया गया। गृह मंत्रालय द्वारा आज शाम आधिकारिक घोषणा करते हुए सीएए कानून को लागू करने का एलान किया गया है। सीएए लागू होने के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई और पारसी लोगों को भारतीय नागरिकता लेने में अब आसानी होगी।

दानिश कनेरिया की बात करें तो इस पूर्व हिन्दू क्रिकेटर ने अपने करिअर के दौरान पाकिस्तान के लिए कुल 79 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इसमें 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच शामिल रहे। 43 वर्षीय कनेरिया के नाम टेस्ट क्रिकेट की 112 पारियों में 34.8 के औसत से 261 और वनडे की 18 पारियों में 45.53 के औसत से 15 विकेट दर्ज हैं।

Exit mobile version