नई दिल्ली, 22 सितम्बर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को कहा कि अगर लोकसभा के भीतर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ काररवाई नहीं की जाती तो वह भारी मन से सदन की सदस्यता छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं।
‘मैं रातभर सो नहीं पाया, लगता था कि दिमाग की नस फट जाएगी‘
अमरोहा से सांसद दानिश अली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संसद के भीतर उनके खिलाफ ‘हेट स्पीच’ (नफरती बयान) की गई है। जब एक संसद सदस्य के साथ संसद के भीतर ऐसा हो सकता है, तो एक आम नागरिक और एक मुसलमान के साथ क्या हो रहा होगा। अब तक हेट स्पीच सड़क पर होती थी, लेकिन अब संसद के भीतर हो रही है। मैं रातभर सो नहीं पाया। ऐसा लगता था कि मेरे दिमाग की नस फट जाएगी।’
लोकसभा अध्यक्ष से मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह
दानिश अली ने इसके अलावा बिधूड़ी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बिधूड़ी को चेतावनी दिए जाने के सवाल पर बसपा सांसद ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष इस पर काररवाई करेंगे। अगर काररवाई नहीं होती है तो भारी मन से इस सदन की सदस्यता छोड़ने पर विचार कर सकता हूं, क्योंकि इस सदन में हेट स्पीच सुनने के लिए नहीं आया हूं।’
‘मुझे उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष इस पर काररवाई करेंगे‘
उन्होंने कहा, ‘इस मामले को लेकर स्पीकर से मिलने के लिए सुबह से इंतजार करता रहा, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके हैं। इसके बाद उनके आफिस में अपना पत्र रिसीव करा कर आ रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि स्पीकर इस घटना का संज्ञान लेते हुए उचित काररवाई करेंगे। मैंने विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी है। सबकुछ रिकॉर्ड पर है।
क्या #RSS की शाखाओं और @narendramodi जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह काँप जाती है। pic.twitter.com/50JLsBILpy
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 22, 2023
‘क्या मोदी जी के नए भारत की प्रयोगशाला में यह सब सिखाया जाता है?’
दानिश अली ने सवाल किया, ‘क्या इस तरह की भाषा आरएसएस की शाखा में सिखाई जाती है? क्या मोदी जी के नए भारत की प्रयोगशाला में यह सब सिखाया जाता है?’ अली ने दावा किया, ‘जब बिधूड़ी वे टिप्पणियां कर रहे थे, तो उनके पीछे बैठे दो पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंस रहे थे, मेज थपथपा रहे थे…नए भारत की नई संसद में दुनिया ने भाजपा का यह आचरण देखा है।’
गौरतलब है कि बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था। बिधूड़ी ने भारत के चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में देश की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ उक्त अपमानजनक टिप्पणी की थी।