Site icon Revoi.in

‘काशी में 10 साल में बजा विकास का डमरू’, वराणसी में बोले पीएम मोदी- बाबा जो चाह लेते हैं उसे कोई नहीं रोक पाता

Social Share

वराणसी, 23 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी में 10 साल में विकास का डमरू बजा है। बाबा जो चाह जालन ओके के रोक पावेला (बाबा विश्वनाथ जो चाह लेते हैं, उसे क्या कोई रोक पाता है)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा विद्वानों के बीच आकर ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने जैसा अनुभव हो रहा है। ये दृश्य विश्वास दिलाता है कि अमृतकाल में आप सभी युवा देश को नई उंचाई पर ले जाएंगे।

पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित करने के बाद पीएम ने कहा कि काशी सर्वविद्या की राजधानी है। काशी का स्वरुप फिर से संवर रहा है। यह पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। मैं सभी विजेताओं को उनकी परिश्रम, और प्रतिभा को बधाई देता हूं। जो चूक गए उनका भी अभिनंदन करता हूं। आप में से कोई भी साथी हारा नहीं है न ही पीछे रहा है। आप इस भागीदारी के जरिए कई कदम और आगे आए हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाला हर कोई बधाई का पात्र है। मैं सभी विद्वानों का भी आदरपूर्वक धन्यवाद करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा काशी के बाद अब अयोध्या भी निखर रहा है। जिस तरह वेदों का पाठ काशी में होता है इस संस्कृत में हमें कांची में सुनाई देना पड़ता है, जिन्होंने हजारों वर्षों से भारत को राष्ट्र के रूप में एक बनाए रखा है। अगले पांच वर्षों में देश सफलता के नए कीर्तिमान करेगा। यह मोदी की गारंटी है। गारंटी पूरा होने की गारंटी है।