Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीकी उपन्यासकार डैमन गैलगट को वर्ष 2021 का बुकर पुरस्कार

Social Share

नई दिल्ली, 4 नवंबर। दक्षिण अफ्रीकी नाटककार और उपन्यासकार डैमन गैलगट ने  अपने उपन्यास ‘द प्रॉमिस’ के लिए 2021 का बुकर पुरस्कार जीता है। यह उनका तीसरा शॉर्टलिस्टेड उपन्यास है। उन्हें वर्ष 2003 और 2010 में भी शॉर्टलिस्ट किया गया था।

1999 के बाद यह पुरस्कार जीतने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी

लंदन में बुधवार, तीन नवंबर को एक समारोह के दौरान इस पुरस्कार की घोषणा की गई। एक टेलीविजन समारोह में प्रतिष्ठित ब्रिटिश पुरस्कार स्वीकार करते हुए 57 वर्षीय गैलगट ने कहा, ‘मैं इसके लिए वास्तव में गहराई से, विनम्रतापूर्वक आभारी हूं।’

वर्ष 1999 के बाद यह पुरस्‍कार जीतने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी लेखक गैलगट ने कहा, ‘यह अफ्रीकी लेखन का महान वर्ष है। मैं यह पुरस्‍कार अपने क्षेत्र की सभी कही और अनकही कहानियों, प्रसिद्ध और गुमनाम लेखकों की ओर से स्वीकार करना चाहूंगा।’

सिर्फ 17 वर्ष की उम्र में लिख दिया था पहला उपन्यास

सिर्फ 17 वर्ष की उम्र में अपना पहला उपन्यास लिखने वाले गैलगट ने कहा, ‘यहां पहुंचने में काफी समय लगा है और अब मेरे पास है, मुझे लगता है कि मुझे यहां नहीं होना चाहिए।’

हालांकि जब उन्हें पता चला कि उनके उपन्यास ‘द प्रॉमिस’ को बुकर पुरस्कार के लिए चुना गया है, तो वह थोड़े चिंतित दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘2003 और 2010 में भी मेरे उपन्यासों को शॉर्टलिस्ट किया गया था और दोनों बार हुए नामांकन के तनाव ने शायद मेरे जीवन से कुछ साल दूर कर दिए।’

Exit mobile version