Site icon hindi.revoi.in

दैनिक जागरण की वाराणसी यूनिट के निदेशक वीरेंद्र कुमार का निधन

Social Share

वाराणसी, 29 मई। देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में एक दैनिक जागरण की वाराणसी इकाई के निदेशक वीरेंद्र कुमार का बुधवार को तड़के यहां निधन हो गया। 87 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पिछले कुछ माह से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने बादशाह बाग स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है।

दैनिक जागरण के कर्मचारियों और करीबियों के बीच ‘वीरेंद्र बाबू’ के नाम से लोकप्रिय मृदुभाषी व सरल स्वभाव के वीरेंद्र कुमार अपने पीछे पत्नी ममता गुप्ता, पुत्री नम्रता गुप्ता और दो पुत्रों – शरद गुप्त व डॉ. हेमंत गुप्त का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

दिवंगत वीरेंद्र कुमार की अंतिम यात्रा दिन में बादशाह बाग से शुरू हुई और हरिश्चंद्र घाट पहुंची। शव यात्रा में बड़ी संख्या में समाजसेवी व पत्रकार सहित सभी क्षेत्रों के विशिष्ट लोग शामिल हुए। हरिश्चंद्र घाट पर आर्य समाज की संस्कार विधि के अनुसार वैदिक मंत्रों के बीच अंत्येष्टि की गई। ज्येष्ठ पुत्र शरद व कनिष्ठ पुत्र हेमंत ने पिता को मुखाग्नि दी।

सीएम योगी ने जताया शोक

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य राजनेताओं ने वीरेंद्र कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया X पर व्यक्त की गई अपनी शोक संवेदना में दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

उल्लेखनीय है कि दैनिक जागरण प्रबंधन ने वर्ष 1981 में वाराणसी से अपना पूर्ण प्रकाशन शुरू किया था और वीरेंद्र कुमार ने तभी से स्थानीय सम्पादक का पद संभाल रखा था। कई वर्षों बाद मीडिया संस्थान जब कॉरपोरेट में तब्दील हुआ, तब स्थानीय सम्पादक का पद समाप्त कर दिया गया। उसके बाद से वीरेंद्र कुमार अखबार के निदेशक थे।

Exit mobile version