Site icon hindi.revoi.in

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024: शाहरुख खान बेस्ट एक्टर तो नयनतारा ने भी मारी बाजी

Social Share

मुंबई, 21 फरवरी। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को फिल्म जवान के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्’ दिया गया। नयनतारा को फिल्म जवान के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड् दिया गया।

वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता(निगेटिव रोल) – बॉबी देओल (एनिमल के लिए), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल के लिए), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स कैटेगरी में) विकी कौशल (सैम बहादुर के लिए) दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड् से सम्मानित किये गये।

इस अवसर पर शाहरुख खान ने कहा कि कई सालों से मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला था। मुझे लगने लगा था कि अब यह अवॉर्ड मुझे नहीं मिलेगा। मैं इस अवॉर्ड को पाकर बहुत खुश हूं , मुझे अवॉर्ड पाकर हमेशा ही अच्छा लगता है। ट्रॉफीज मुझे आकर्षित करती हैं। मैंने लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की है। अब मुझे लगता है कि मेरी मेहनत रंग लाई है। मैं जवान देखने वाले दर्शकों का भी शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने फिल्म को और मेरी एक्टिंग को इतना प्यार दिया है।

बता दें फिल्म जवान ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। जवान ने भारत में 604 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। इसके साथ ही इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 900 करोड़ के पार रहा था।

Exit mobile version