Site icon hindi.revoi.in

प्रो कबड्डी : दबंग दिल्ली की रोमांचक जीत, गुजरात जाएंट्स ने पटना पाइरेट्स को रोका

Social Share

पुणे, 21 दिसम्बर। दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में आज जयपुर पिंक पैंथर्स पर दो अंकों (33-31) की रोमांचक जीत से अंक तालिका में खुद को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। लेकिन दिन के पहले मैच में गुजरात जाएंट्स ने पटना पाइरेट्स को 40-40 की बराबरी पर रोक दिया।

दरअसल, पटना पाइरेट्स ने 22 मैचों में 77 अंकों के साथ लीग चरण का समापन किया, लेकिन दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके गुजरात के साथ रोमांचक मैच के टाई छूटने से पटना पाइरेट्स की शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

हालांकि पटना की टीम अभी दूसरे स्थान पर है, लेकिन वह डायरेक्ट सेमीफाइनल का टिकट पाने से चूक सकती है। उसे दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा के अंतिम मैचों में उनकी बड़ी हार की दुआ करनी होगी। वहीं दबंग दिल्ली की टीम इस जीत के बाद सेमीफाइनल के करीब आ गई है। उसे बस एक और जीत की जरूरत है।

बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खेले गए मैच में पटना की तरफ से इस मैच में देवांक ने सुपर 10 का स्कोर बनाया जबकि सुधाकर ने सात अंक बनाए। गुजरात की तरफ से राकेश ने सर्वाधिक नौ अंक बनाए जबकि गुमान सिंह और जितेंद्र यादव ने आठ–आठ अंक का योगदान दिया। गुजरात की टीम मध्यांतर तक 22–18 से आगे थी, लेकिन इसके बाद पटना पाइरेट्स में अच्छी वापसी की।

दिन के दूसरे मैच में जयपुर के खिलाफ दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक ने सर्वाधिक 12 अंक बटोरे और नवीन कुमार ने छह अंक अर्जित किए। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडर अर्जुन देशवाल ने 10 अंक अर्जित किए जबकि अभिजीत मलिक ने छह अंक जीते।

रविवार के मैच : तमिल थलाइवाज बनाम बेंगलुरु बुल्स (रात्रि आठ बजे)। हरियाणा स्टीलर्स बनाम यू मुंबा (रात्रि नौ बजे)।

Exit mobile version