बेंगलुरु, 25 फरवरी। गत उपजेता दबंग दिल्ली के.सी. की टीम प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की चैंपियन बन गई है। ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में शुक्रवार की रात खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तीन बार के पूर्व विजेता पटना पाइरेट्स को 37-36 यानी सिर्फ एक अंक के संकीर्ण अंतर से परास्त किया।
And we have our first time C.H.A.M.P.I.O.N.S. of #VIVOProKabaddi 🏆
𝐃𝐚𝐛𝐚𝐧𝐠 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢 𝐊𝐚𝐛𝐚𝐝𝐝𝐢 𝐂𝐥𝐮𝐛 – 𝐑𝐞𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐚𝐦𝐞! 💥#PATvDEL #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi @DabangDelhiKC @PatnaPirates pic.twitter.com/H9C3sd96Te
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 25, 2022
फाइनल के दूसरे प्रयास में मिली खिताबी सफलता
देखा जाए तो दबंग दिल्ली को फाइनल के दूसरे प्रयास में खिताबी सफलता मिली। पिछले वर्ष कोरोना के चलते यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकी थी जबकि 2019 में बंगाल वारियर्स ने दिल्ली के दबंगों को फाइनल में मात दे दी थी।
🏆 𝐃𝐀𝐁𝐀𝐍𝐆 𝐃𝐄𝐋𝐇𝐈 𝐊.𝐂. 🏆
ALL HAIL THE ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 OF VIVO PRO KABADDI SEASON 8 🎉#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi #PATvDEL pic.twitter.com/6MBsvkjBnR
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 25, 2022
लीग चरण में शीर्ष दो स्थानों पर रहकर सीधे फाइनल में पहुंची थीं दोनों टीमें
दिलचस्प यह रहा कि पटना पाइरेट्स व दिल्ली दबंग ने 12 टीमों के लीग चरण में शीर्ष दो स्थानों पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में दिल्ली ने न सिर्फ पटना की चौथी बार खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया वरन खुद पहली बार खूबसूरत ट्रॉफी पर अपना नाम लिखा लिया। इसके पूर्व 23 फरवरी को खेले गए सेमीफाइनल में पटना ने जहां यूपी योद्धा को 38-27 से शिकस्त दी थी वहीं दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 40-35 से जीत दर्ज की थी।
आधे समय तक दिल्ली की बढ़त 17-15 थी
खिताबी मुकाबले की बात करें तो दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच शुरुआत से ही काफी कटाकटी देखने को मिली। दिल्ली ने पटना की 8-7 की बढ़त खत्म करते हुए 14-11 की अग्रता हासिल की और पहले हाफ का समापन 17-15 से किया।
𝐆𝐎𝐋𝐃 𝗽𝗿𝗶𝗰𝗲𝘀 𝗴𝗼 📈 𝗮𝘀 𝗩𝗶𝗷𝗮𝘆 𝘀𝘁𝗿𝗶𝗸𝗲𝘀 𝗮 𝗦𝘂𝗽𝗲𝗿-🔟 🔥😏#PATvDEL #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/3N7lhAsrDZ
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 25, 2022
विजय व नवीन ने दिल्ली की जीत में निभाई अहम भूमिका
चैंपियन दबंग दिल्ली के लिए हरफनमौला विजय ने सबसे ज्यादा 14 रेड्स प्वॉइंट बटोरे वहीं वहीं नवीन कुमार ने 13 अंक जुटाए। इसके साथ ही नवीन ने इस सीजन में अपने रेड्स प्वॉइंट का आंकड़ा 200 तक पहुंचा दिया। उधर पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन ने 10 और गुमान सिंह ने नौ अंक अर्जित किए, लेकिन उनके प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहे।