Site icon hindi.revoi.in

प्रो कबड्डी लीग : दबंग दिल्ली पहली बार चैंपियन, पटना पाइरेट्स फाइनल में एक अंक से परास्त

Social Share

बेंगलुरु, 25 फरवरी। गत उपजेता दबंग दिल्ली के.सी. की टीम प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की चैंपियन बन गई है। ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में शुक्रवार की रात खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तीन बार के पूर्व विजेता पटना पाइरेट्स को 37-36 यानी सिर्फ एक अंक के संकीर्ण अंतर से परास्त किया।

फाइनल के दूसरे प्रयास में मिली खिताबी सफलता

देखा जाए तो दबंग दिल्ली को फाइनल के दूसरे प्रयास में खिताबी सफलता मिली। पिछले वर्ष कोरोना के चलते यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकी थी जबकि 2019 में बंगाल वारियर्स ने दिल्ली के दबंगों को फाइनल में मात दे दी थी।

लीग चरण में शीर्ष दो स्थानों पर रहकर सीधे फाइनल में पहुंची थीं दोनों टीमें

दिलचस्प यह रहा कि पटना पाइरेट्स व दिल्ली दबंग ने 12 टीमों के लीग चरण में शीर्ष दो स्थानों पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में दिल्ली ने न सिर्फ पटना की चौथी बार खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया वरन खुद पहली बार खूबसूरत ट्रॉफी पर अपना नाम लिखा लिया। इसके पूर्व 23 फरवरी को खेले गए सेमीफाइनल में पटना ने जहां यूपी योद्धा को 38-27 से शिकस्त दी थी वहीं दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 40-35 से जीत दर्ज की थी।

आधे समय तक दिल्ली की बढ़त 17-15 थी

खिताबी मुकाबले की बात करें तो दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच शुरुआत से ही काफी कटाकटी देखने को मिली। दिल्ली ने पटना की 8-7 की बढ़त खत्म करते हुए 14-11 की अग्रता हासिल की और पहले हाफ का समापन 17-15 से किया।

दूसरे हाफ में भी रोचक लड़ाई जारी थी। इस क्रम में एक समय पटना ने स्कोर 24-24 बराबर किया। हालांकि दिल्ली ने फिर जोर लगाया और अंतिम क्षणों में उसकी बढ़त 35-30 तक जा पहुंची। पटना की वापसी की कोशिश अंततः नाकाम रही और दिल्ली के दबंग एक अंक से चैंपियन बन गए।

विजय व नवीन ने दिल्ली की जीत में निभाई अहम भूमिका

चैंपियन दबंग दिल्ली के लिए हरफनमौला विजय ने सबसे ज्यादा 14 रेड्स प्वॉइंट बटोरे वहीं वहीं नवीन कुमार ने 13 अंक जुटाए। इसके साथ ही नवीन ने इस सीजन में अपने रेड्स प्वॉइंट का आंकड़ा 200 तक पहुंचा दिया। उधर पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन ने 10 और गुमान सिंह ने नौ अंक अर्जित किए, लेकिन उनके प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहे।

Exit mobile version