Site icon hindi.revoi.in

विश्व शतरंज : डी गुकेश ने 11वीं बाजी जीतने के साथ 6-5 की अहम बढ़त ली, दबाव नहीं झेल सके डिंग लिरेन

Social Share

सिंगापुर, 8 दिसम्बर। भारत के किशोरवय ग्रैंड मास्टर डी. गुकेश ने मंगलवार को यहां FIDE विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की 11वीं बाजी में सफेद मोहरों का लाभ उठाया और मौजूदा चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को 29वीं चाल में मात देने के साथ ही 6-5 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। इतिहास में सबसे कम उम्र क्लासिकल शतरंज चैम्पियन बनने के लिए तत्पर 18 वर्षीय गुकेश को अब बची तीन बाजियों में यह बढ़त बचाए रखनी होगी।

8 ड्रॉ के बाद गुकेश को पहली बार बढ़त

देखा जाए तो चुनौतीकर्ता गुकेश ने लगातार सात सहित कुल आठ ड्रॉ खेलने के बाद चैम्पियनशिप में पहली बार बढ़त हासिल की। पहली बाजी 32 वर्षीय डिंग लिरेन ने जीती थी जबकि तीसरी बाजी गुकेश के नाम रही थी। अन्य आठ बाजियां बराबरी पर छूटी हैं।

खैर, 11वीं बाजी की बात करें तो इन दोनों खिलाड़ियों ने एक ही चाल पर लगभग एक घंटा बिताया। अब सात मिनट का समय शेष था, तभी डिंग लिरेन ने एक भयंकर गलती की (Qc8)। वहीं गुकेश ने 29वीं चाल में Qxc6 खेला, तभी डिंग ने पराजय स्वीकार कर ली।

स्पष्ट रूप से दुखी नजर आ रहे डिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत मुश्किल गेम था। पहले से ही चौथे मूव पर मुझे यकीन नहीं था कि मैंने सही विकल्प चुना है या नहीं। मुझे जीएम अधिबान के खिलाफ रैपिड टूर्नामेंट में खेला गया एक गेम याद था, लेकिन मुझे अन्य चालें याद नहीं थीं। मैंने कुछ बकवास विविधताओं की गणना करने में 40 मिनट बिताए।’

गुकेश ने अपने कोटों की टीम की सराहना की

वहीं गुकेश ने अपने कोचों की टीम की सराहना करते हुए कहा, ‘इस ओपनिंग की तैयारी में उनके प्रयास के लिए मेरी टीम को पूरी बधाई, जिसने मेरे प्रतिद्वंद्वी को आश्चर्यचकित कर दिया। फिर मैंने कुछ बेवकूफी भरी चीजें कीं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इसे वापस लाने में सक्षम था।’

लिरेन ने 12वें गेम में वापसी की जताई उम्मीद

सकारात्मक बने रहने के प्रयास में डिंग लिरेन ने याद किया कि पिछले मैच में वह 12वें गेम में वापसी करने में सफल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पिछले मैच में मैंने 12वें गेम में वापसी की थी, इसलिए मुझे कल (सोमवार को) अच्छा खेलने की उम्मीद है।’

Exit mobile version